Jade Cargill Breaks Silence: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने विमेंस Elimination Chamber के शुरुआत में आकर नेओमी पर हमला किया। इसी के चलते नेओमी मैच नहीं लड़ पाईं। अब जेड कार्गिल ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है।
जेड कार्गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने कुछ विमेंस WWE स्टार्स पर निशाना साधा, जिन्हें उनसे जलन होती है। जेड ने कहा कि जब उन्होंने वापसी की, तो नेओमी की शकल देखने लायक थी। उन्होंने धमकी देकर कहा,
"मेरे इर्दगिर्द मौजूद विमेंस स्टार्स असल में धोखेबाज हैं। वो जिस तरह से मुझे देखती हैं, मुझे वो समझ आता है। मैं उनकी तरह नहीं हूं और वो मेरी जैसी नहीं हैं। आप मेरे बारे में बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। जब मैं उस दरवाजे से आईं, तो मैंने आपकी आंखों में वो लुक देखा। आप पहले सोच रही थीं कि किस तरह से मुझे धराशाई किया जा सके। मेरी मौजूदगी आपको खुद पर सवाल करने पर मजबूर करती है। लोग मुस्कुराहट और गले मिलने के पीछे चीजें छुपाते हैं और फिर मुझे धराशाई करने की कोशिश करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा,
"वो मुझे चीजों से बाहर निकालना चाहते हैं। वो यह प्रूफ मांगते हैं कि मैं यहां रहने की हकदार हूं, या नहीं। मैंने खुद मां होने के बाद अपनी मां को खोया और अब मैं उस भार को संभालते हुए भी जबरदस्त काम कर रही हूं। आप भले ही मुझे पसंद नहीं करेंगे लेकिन मेरा सम्मान करेंगे। मैं यहां हूं, क्योंकि मैंने इस चीज को कमाया है। हर एक घाव, हार और कदम, मैं किसी ओर के लिए अपनी हालत नहीं खराब कराने वाली हूं। अच्छी नियत को मेरी कमजोरी मत समझिए। मैं इतने समय से नियमों के अनुसार चल रही हैं लेकिन अब मेरा समय आ गया है।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE Elimination Chamber में जेड कार्गिल की साथी की जीत हुई
विमेंस Elimination Chamber में जेड कार्गिल ने वापसी करके नेओमी पर हमला किया। यह चीज पोड के अंदर से उनकी साथी बियांका ब्लेयर देख रही थीं। ब्लेयर ने मैच पर फोकस किया और अंत तक गईं। उन्होंने लिव मॉर्गन को एलिमिनेट किया और बड़ी जीत दर्ज कर ली। चैंबर मुकाबले में जीत के साथ ही बियांका के पास अब WWE WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने का सुनहरा मौका है।