WWE में 'शर्मनाक' टाइटल रन के बावजूद फेमस स्टार ने की अपनी तारीफ, ब्लडलाइन पर भी साधा निशाना

Ujjaval
WWE स्टार जेडी मैकडॉना का बड़ा दावा (Photo: Finn Balor Instagram)
WWE स्टार जेडी मैकडॉना का बड़ा दावा (Photo: Finn Balor Instagram)

JD McDonagh Takes Shot Bloodline & Others: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) और फिन बैलर (Finn Balor) होल्ड कर रहे हैं। उन्होंने 24 जून 2024 को Raw में ऑसम ट्रुथ को हराकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया था और वो तब से इसे होल्ड कर रहे हैं। उन्हें बतौर चैंपियन 168 दिन हो गए हैं। जेडी मैकडॉना ने अब नए ब्लडलाइन समेत अन्य टीमों पर निशाना साधते हुए अपने टाइटल रन को ऐतिहासिक बताया है।

Ad

जेडी मैकडॉना ने थोड़े समय पहले ही एक रोचक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि जब से फिन बैलर और वो वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने हैं, तब से SmackDown ब्रांड के 4 अलग-अलग WWE टैग टीम चैंपियन देखने को मिल गए हैं। उन्होंने इस पोस्ट द्वारा ब्लडलाइन, DIY, मोटर सिटी मशीन गन्स और ए टाउन डाउन अंडर को निशाना बनाया। इससे जेडी बताना चाह रहे हैं कि उनका टाइटल रन एकदम धमाकेदार रहा है और कोई भी उनके करीब नहीं है। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"जब से मैंने और फिन बैलर ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है, तब से SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियन के तौर पर 4 अलग-अलग सेट देखने को मिल चुके हैं। यह एक जनरेशनल रन रहा है।"

आप नीचे जेडी मैकडॉना की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

बता दें कि फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का फैंस काफी मजाक बनाते हैं। कई लोग इसे इतिहास का सबसे शर्मनाक टाइटल रन भी मानते हैं। बता दें कि अपने इतने लंबे टाइटल रन के दौरान उन्होंने सिर्फ दो बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया है।

WWE Saturday Night's Main Event के पहले वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस पर छाएंगे संकट के बदल?

Raw के आखिरी एपिसोड में फिन बैलर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। बाद में उन्होंने बैकस्टेज एडम पीयर्स से वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच की मांग की थी। इसी बीच एडम मैच देने के लिए मान गए थे। हालांकि, पीयर्स ने इसी बीच फिन बैलर के वर्ल्ड टैग टीम टाइटल की ओर इशारा करते हुए कुछ बड़ी चीजों के संकेत दिए थे। ऐसा लग रहा है कि बैलर को Saturday Night's Main Event में गुंथर से मैच लड़ने के पहले अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाना पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications