Jey Uso Defeats Austin Theory Few Seconds: WWE Raw के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) ने जलवा बिखेरा। जे उसो का सामना पूर्व Money in the Bank विजेता ऑस्टिन थ्योरी से हुआ। उसो ने थ्योरी को काफी आसानी से हरा दिया और फिर गुंथर के खिलाफ भी उनका पलड़ा भारी रहा।
WWE Raw में जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया। मैच शुरू होते समय में जे उसो का ध्यान ग्रेसन वॉलर पर था। ऑस्टिन ने फायदा उठाकर जे पर किक्स लगाई। जे ने कुछ देर में रिकवर किया और पूर्व यूएस चैंपियन को स्पीयर देकर पिन किया। इसी के साथ जे उसो ने जीत दर्ज की। जे ने ऑस्टिन को 29 सेकेंड में धूल चटा दी और मेंस Royal Rumble विजेता का इतनी जल्दी जीतना फैंस को एकदम हैरान कर गया।
मैच के बाद ग्रेसन वॉलर ने जे उसो पर हमला करने की कोशिश की। उसो ने वॉलर और थ्योरी को रिंग के बाहर किया। उन्होंने दोनों पर डाइव लगा दी। जैसे ही जे रिंग में आए, तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने आकर जे पर अटैक किया। उसो ने पलटवार किया और चैंपियन का हाल बेहाल करके उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। इसी बीच जे ने गुंथर की चैंपियनशिप ली। उन्होंने मिडल रोप पर चढ़कर चैंपियनशिप को उठाकर सेलिब्रेट किया। Raw में पूरी तरह से रोमन रेंस के भाई का जलवा रहा।
WWE Raw के अगले एपिसोड में जे उसो का होगा बड़ा मैच
WWE Raw के अगले एपिसोड का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में होगा। इस शो में जे उसो एक बड़े मैच का हिस्सा हैं। उनका सामना ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से एक टैग टीम मैच में होगा। जे के पार्टनर का खुलासा नहीं हुआ है। WWE द्वारा इसे एक मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर एडवर्टाइज किया जा रहा है। पिछले हफ्ते SmackDown में जिमी उसो और गुंथर एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे।
लग रहा है कि जिमी को WWE द्वारा जे की स्टोरी में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में वो आकर अपने भाई जे के साथ खड़े हो सकते हैं और ए टाउन डाउन अंडर का सामना कर सकते हैं। स्कॉटलैंड में शो हो रहा है, इसी के चलते कई फैंस मौजूदा TNA चैंपियन और स्कॉटिश स्टार जो हेंड्री की अपीयरेंस की उम्मीद लगा रहे हैं। देखना होगा कि क्या होता है।