Roman Reigns के भाई का दिल जीतने वाला बयान, WWE WrestleMania मेन इवेंट नहीं करने की संभावना पर तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
जे उसो का बड़ा बयान आया (Photo: WWE.com)
जे उसो का बड़ा बयान आया (Photo: WWE.com)

Jey Uso on Chances Not Main Eventing: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जे उसो (Jey Uso) अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। उनका सामना गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। जे उसो अपने मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं। कई लोगों का मानना है कि वर्ल्ड टाइटल स्टोरी में होने के बावजूद शायद यह मुकाबला मेन इवेंट नहीं करेगा, क्योंकि उतनी हाइप नहीं बन पा रही। अब इसपर जे उसो ने चुप्पी तोड़ी है।

Ad

Daily Mail को रोमन रेंस के भाई जे उसो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट नहीं कर पाने की संभावना पर दिल जीतने वाली बात कही। उसो ने बताया कि उन्हें इस चीज से फर्क नहीं पड़ता कि उनका मैच शो की शुरुआत करता है, या मेन इवेंट में देखने को मिलता है। उनका लक्ष्य सिर्फ फैंस को अच्छा मैच देना और अपने करियर में आने वाले इस पल को यादगार बनाना है। उन्होंने कहा,

"WrestleMania नाईट 1 हो या नाईट 2, जिस भी जगह पर मैच हो, मैं तैयार हूं। मुझे इस चीज की परवाह नहीं है कि मेरा मैच आखिरी में हो रहा है या फिर मुझे शो की शुरुआत करनी है। मैं वहां जाऊंगा और लोग मेरा मैच याद रखेंगे। मेरा फोकस सिर्फ अभी इस चीज पर है। यह जीवन में एक बार आने वाला मौका है। मैं इस तरह से चीजों को देख रहा हूं, क्योंकि शायद यह मौका मेरे करियर में दोबारा कभी नहीं आएगा।"

youtube-cover
Ad

Royal Rumble जीतकर जे उसो ने कमाया WWE WrestleMania में चैंपियनशिप मैच

जे उसो को जनवरी 2025 में हुए WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर ने हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद जे उसो ने दावा किया था कि वो Royal Rumble जीतकर दोबारा मौका कमाएंगे। मेंस रंबल मैच में फैंस ने जॉन सीना, रोमन रेंस और सीएम पंक जैसे दिग्गजों की जीत की उम्मीद लगाई थी। इन सभी चीजों के बावजूद अंत में जे ने सीना को एलिमिनेट किया और Royal Rumble मैच जीत लिया

जे उसो ने WWE WrestleMania 41 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को अपने विरोधी के रूप में चुना। पिछले कुछ हफ्तों से जे और गुंथर के बीच ब्रॉल होते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों अपने मैच को हाइप करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी फैंस उतने उत्साहित नहीं हैं लेकिन अगर उनकी स्टोरी WrestleMania तक बेहतर हो गई, तो शायद वो मेन इवेंट कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications