Jey Uso Tells When Knew Win Royal Rumble: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और जॉन सीना को एलिमिनेट करके जीत प्राप्त की। जे उसो की जीत इतिहास में सबसे शॉकिंग मोमेंट में एक मानी जा सकती है। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जे उसो के जीतने का प्लान काफी समय पहले से था। हालांकि, अब जे उसो ने बताया कि उन्हें कुछ घंटों पहले ही पता चला था कि वो Royal Rumble मुकाबला जीतेंगे।
DC Check-In पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले जे उसो नज़र आए। इसी बीच उन्होंने बताया कि Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही उन्हें पता चलता था कि वो विजेता रहेंगे। वो यह जानकर एकदम हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्होंने खुद इतिहास रचने की उम्मीद नहीं की थी। WWE के प्लान को अंजाम देने के लिए उन्हें चुना गया था। वो फैसले से खुश थे, क्योंकि यह सभी के लिए शॉकर रहने वाला था। उन्होंने कहा,
"जब मुझे पता चला कि वो (Royal Rumble विजेता) मैं रहने वाला हूं, तो मैं हैरान रह गया। उन्होंने मुझे आधा दिन होने के बाद बताया। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आखिरी के चार लोग यहां पर आए।’ उसमें से एक मैं भी था। मैंने देखा कि मेरे साथ कौन-कौन लोग हैं। बाद में उन्होंने मुझे विजेता के बारे में बताया और मैंने तुरंत सोचा, ‘मुझे यह अपने भाइयों को बताना चाहिए।’ मुझे भी यह फैसला पसंद आया, क्योंकि मैं यह बात अच्छे से जानता था कि पूरे एरीना में किसी एक व्यक्ति को भी नहीं पता था कि मेरी जीत होने वाली है।"
WWE स्टार जे उसो के बेटे भी उनकी तरह रेसलर बनना चाहते हैं
DC Check-In पॉडकास्ट पर ही जे उसो ने बताया कि उनके दोनों बेटे जेसियाह और जेस फाटू दोनों को प्रो रेसलर्स बनने में रुचि है। उन्होंने कहा,
"उन्हें रेसलिंग पसंद है। वो मेरी तरह बनना चाहते हैं। वो डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो की तरह बनना चाहते हैं। वो मेरे साथ मिलकर पिता और बेटे के रूप में दूसरे टैग टीम चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘रेसलर किस तरह बनते हैं?’ मैंने कहा, '18 के हो जाइए।' उन्होंने कहा, '5 साल और।'"