Jimmy Uso Slaps Gunther Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) और उनके भाई जिमी उसो ने ए टाउन डाउन अंडर मेंबर्स ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर से मुकाबला किया और जीत दर्ज की। इसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने आकर जे की हालत बिगाड़ने की कोशिश की। इसको काउंटर करने में जे फिसल गए। जिमी ने बैकस्टेज अपने भाई से बात की और उसके बाद उन्होंने चैंपियन को थप्पड़ जड़ दिया। इससे पूरा शो गूंज उठा। अब रोमन रेंस के भाई को अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ मौका मिलने वाला है।
जे उसो बैकस्टेज बैठे थे, जब जिमी उनके पास आए। उन्होंने अपने भाई को कहा कि अगर वह इस तरह से काम करेंगे, तो वह WrestleMania 41 में शायद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को नहीं हरा सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनके भाई द ब्लडलाइन के राइट हैंड मैन और मेन इवेंट जे उसो की तरह काम करेंगे, तो वह यह कर पाएंगे। जिमी ने गुंथर के पास जाकर उनसे अगले हफ्ते मुकाबले की डिमांड की। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने तंज मारते हुए कहा कि कहीं वह भी अपने भाई की तरह फिसल तो नहीं जाएंगे। इसके बाद रोमन रेंस के भाई जिमी ने रिंग जनरल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके चलते इनके बीच अगले हफ्ते Raw में एक सिंगल्स मुकाबला अनाउंस हो गया है।
बड़ी बात यह है कि अगले हफ्ते WWE Raw में जिमी और गुंथर पहली बार एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। दोनों जबरदस्त अंदाज में तबाही मचा सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके मुकाबले में जे उसो किस तरह से दखल देते हैं, और क्या उनका आना गुंथर की हार का कारण बनेगा।
WWE WrestleMania 41 में जे उसो, गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे
जे उसो ने WWE Royal Rumble 2025 जीता था। उन्होंने थोड़ा सा समय लिया और आखिरकार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के हमले के चलते उनको WrestleMania 41 में चैलेंज करने का मन बनाया। फैंस इस समय जे के साथ हैं और ऐसे में उम्मीद है कि वह ही साल के सबसे बड़े शो में नए चैंपियन बनकर सामने आएंगे। यह देखना होगा कि क्या जे सही मायनों में यह कर पाते हैं या फिर वह पूरी हाइप को खराब करते हुए नाकाम रहेंगे।