Kevin Owens Takes Shot Cody Rhodes Fan: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस की शानदार राइवलरी चल रही है। ओवेंस ने कोडी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है और वो इस समय घर पर आराम कर रहे हैं। केविन अभी भी लगातार उन्हें नीचा दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि रोड्स का WWE में फैनबेस बहुत तगड़ा है। एक फैन ने हाल ही में उनके ऊपर टिप्पणी की लेकिन इस पर ओवेंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
Bad Blood 2024 के बाद से केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की राइवलरी चल रही है। हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event में कोडी ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ओवेंस के खिलाफ डिफेंड की थी। कोडी ने मुकाबला जीतकर टाइटल रिटेन किया। हालांकि, इसका जश्न वो ज्यादा समय तक नहीं मना पाए। केविन ने उनके ऊपर पीछे से अटैक कर बुरा हाल कर दिया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में रिपोर्ट सामने आई कि उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। मजेदार बात ये है कि कोडी का टाइटल भी चोरी कर अपने साथ केविन ले गए।
इस घटना के बाद अब फैंस जहां कोडी रोड्स के ऊपर अपना प्यार दिखा रहे हैं तो वहीं केविन ओवेंस को खूब खरीखोटी सुनाई जा रही है। एक फैन ने WWE चैंपियन की अपनी ड्राइंग दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्हें Undeniable (जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता) कहा। केविन ओवेंस ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि वो इस चीज से काफी निराश हैं। इसके जरिए केविन ने कोडी के ऊपर निशाना साधा।
WWE रिंग में कब होगी कोडी रोड्स की वापसी?
WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोडी रोड्स नज़र नहीं आए। ऐसा लगता है कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है और उन्हें वापसी में समय लगेगा। कोडी और केविन ओवेंस की राइवलरी अब काफी लंबी चलने वाली है। दोनों के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। Royal Rumble 2025 में कोडी और ओवेंस की टक्कर हो सकती है। खैर इससे पहले अब सभी की नज़रें कोडी के ऊपर टिकी होंगी। देखना होगा कि वो कब वापसी कर केविन से अपना बदला लेंगे।