Fan Funny Comment Liv Morgan Post: WWE स्टार लिव मॉर्गन विमेंस Elimination Chamber का हिस्सा बनने वाली हैं। उन्होंने इसके पहले एक पोस्ट डाली। इसके द्वारा लिव मॉर्गन ने मुकाबले को हाइप किया और अपनी जीत का दावा ठोका। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाली और इसपर एक फैन ने मजेदार कमेंट करके महफिल लूट ली।पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने Raw में दिखाए गए अपने वीडियो पैकेज को पोस्ट किया। इसके कैप्शन द्वारा लिव ने फैंस का ध्यान खींचा और बताया कि वो नियम नहीं बनाती हैं।आप नीचे लिव मॉर्गन की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन की इस पोस्ट पर फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए। एक फैन ने मजेदार कमेंट करके ध्यान खींचा। उनका मानना है कि लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को अडॉप्ट किया हुआ है और वो भी पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन द्वारा गोद लिए जाना चाहते हैं। उन्होंने कमेंट करके लिखा,"कृपया मुझे भी डॉमिनिक मिस्टीरियो की तरह गोद (अडॉप्ट) ले लीजिए।"आप नीचे लिव मॉर्गन की पोस्ट पर आया फैन का फनी कमेंट देख सकते हैं:WWE स्टार की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Liv Morgan Instagram)WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन के लिए यह हफ्ता काफी व्यस्त होने वाला हैलिव मॉर्गन WWE Raw के अगले एपिसोड में बड़े मैच का हिस्सा हैं। वो और राकेल रॉड्रिगेज़ मिलकर बियांका ब्लेयर और नेओमी को विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। पिछले कुछ हफ्तों से उनके बीच दुश्मनी चल रही है और अब जाकर यह मैच होने वाला है। कुछ फैंस मानकर चल रहे हैं कि मुकाबले में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। लिव मॉर्गन के लिए चीजें यहां खत्म नहीं होने वाली हैं। वो Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाली हैं। इस शो में वो विमेंस चैंबर मुकाबले में नज़र आएंगी, जहां उनके अलावा बियांका ब्लेयर, नेओमी, रॉक्सेन परेज़, एलेक्सा ब्लिस और बेली हिस्सा लेने वाली हैं। विजेता को WrestleMania 41 में रिया रिप्ली से लड़ने का चांस मिलेगा। ऐसे में देखना होगा कि लिव यह दोनों मैच जीत पाती हैं, या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post