Logan Paul Revealed Backstage Conversation: WWE WrestleMania 41 में फैंस को तगड़े मुकाबले इस बार देखने को मिले। लोगन पॉल (Logan Paul) और एजे स्टाइल्स के बीच भी मैच हुआ। दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। अंत में लोगन ने जीत हासिल की। खैर अब पॉल ने मेगा इवेंट के दौरान जॉन सीना के साथ बैकस्टेज हुई बातचीज का खुलासा किया है। सीना ने नाईट 2 में कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। Impaulsive पॉडकास्ट पर बात करते हुए लोगन पॉल ने मेनिया में एजे स्टाइल्स पर जीत के बाद बैकस्टेज जॉन सीना के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। पूर्व यूएस चैंपियन ने बताया कि मुकाबले के बाद सीना उनके पास आए और हील के रूप में उनके काम की तारीफ की। लोगन पॉल ने कहा, मैच के बाद जॉन सीना मेरे पास से गुजर रहे थे। उन्होंने मेरी ओर इशारा किया और कहा कि एक बैड गाय ही ऐसे काम करता है। मुझे भरोसा नहीं हुआ कि उन्होंने मेरी तारीफ की। WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने रचा इतिहासElimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया था। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में द रॉक के इशारे पर हील टर्न भी लिया। ये देखकर सभी को चौंक गए थे। रेसलिंग वर्ल्ड में सीना चर्चा का विषय बन गए। जॉन सीना ने इसके बाद Raw के एपिसोड में लगातार आकर फैंस की बेइज्जती की। उन्होंने सभी का दिल तोड़ा। खैर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच जबरदस्त चैंपियनशिप मैच हुआ। मैच के अंत में सीना ने चीटिंग की। उन्होंने कोडी को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला किया। सीना ने कोडी को फिर पिन किया और 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीत लिया। सीना ने रिक फ्लेयर को पीछे छोड़कर अपने करियर में इतिहास रच दिया है। उनको पीछे कर पाना अब किसी के लिए भी बहुत मुश्किल काम होगा। Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। वहां पर सीना का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ऑर्टन ने उन्हें RKO लगाया था। View this post on Instagram Instagram Post