WWE दिग्गज John Cena को आदर्श मानने वाला 25 साल का स्टार टीवी पर फूट-फूटकर रोया, बहुत बड़े इवेंट से पहले भावुक होकर अपनी मां से किया वादा

WWE
WWE सुपरस्टार ने सुनाई दिल छू देने वाली कहानी (Photo: WWE.com)

WWE Star Breaks Down Tears: WWE सुपरस्टार और 25 साल की लोला वाइस (Lola Vice) इस बार लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने फैंस के साथ एक पर्सनल दिल दहला देने वाली स्टोरी साझा की।

Ad

पिछले कुछ हफ्तों में रॉक्सेन परेज़ और लोला वाइस के बीच टेंशन बढ़ चुकी है। दोनों एक-दूसरे के ऊपर अटैक कर चुके हैं। इसका परिणाम ये रहा कि ऐवा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने परेज़ और वाइस के बीच Heatwave में NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की।

NXT के लेटेस्ट एपिसोड में Heatwave से पहले दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ। सैगमेंट के दौरान वाइस भावुक हो गईं जब उन्होंने अपनी स्टोरी सुनाई कि कैसे उनकी मां उनके साथ प्रेग्नेंट थीं। ब्लैक बेल्ट टेस्ट देने के बाद ये स्थिति सामने आई थी। अपनी मां के बीमार होने की बात याद कर वो रोने लगीं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि परिवार को पालने के लिए वाइस को MMA में कम्पीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

वाइस ने ये भी कहा कि वो अपनी मां को कॉल करेंगी और बताएंगी कि Heatwave में टाइटल जीतने के बाद उन्हें मेहनत का अच्छा फल मिला। वाइस ने दावा किया कि वो Heatwave में रॉक्सेन परेज़ को हराकर टाइटल जीतेंगी।

Ad

क्या WWE सुपरस्टार लोला वाइस नई चैंपियन बन पाएंगी या नहीं?

Heatwave में वाइस और परेज़ के बीच तगड़ा मैच होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। दोनों स्टार्स ने अभी तक कंपनी में अच्छा काम किया है। साथ ही साथ अपनी इस राइवलरी को भी खास अंदाज में बिल्ड किया है। अब देखना होगा कि वाइस नई चैंपियन बन पाएंगी या नहीं।

कुछ समय पहले वाइस ने द रॉक के साथ फिल्म करने की इच्छा व्यक्त की थी। इसके अलावा उन्होंने जॉन सीना की भी तारीफ की थी। वाइस ने कहा था कि वो सीना का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो जॉन सीना जैसा बनने की ख्वाहिश रखती हैं।

वाइस की नजरें अब अपने बड़े मुकाबले पर होंगी। कंपनी द्वारा इस बार उन्हें बड़ा ईनाम भी दिया जा सकता है। वो नईं चैंपियन भी बन सकती हैं। ऐसा हुआ तो ये उनके करियर के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications