"वो फैन फेवरेट होंगे"- WWE आईसी चैंपियन को लेकर हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी

गुंथर इस समय WWE आईसी चैंपियन हैं
गुंथर इस समय WWE आईसी चैंपियन हैं

Royal Rumble: रॉयल रंबल (Royal Rumble) WWE के चार सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक है। अभी इस प्रीमियम लाइव इवेंट को होने में करीब 3 महीने से भी ज्यादा का समय है, लेकिन अभी से फैंस इसको लेकर बात कर रहे हैं। इसी बीच WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Cory Graves) ने गुंथर (Gunther) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

After The Bell पॉडकास्ट में WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने गुंथर को लेकर बात की और उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि WrestleMania 40 सीजन शुरू होने के बाद ही गुंथर Royal Rumble मैच जीतने के प्रबल दावेदार हो जाएंगे। उन्होंने कहा,

"जब Royal Rumble का टाइम आएगा, तब गुंथर इसे जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे और WWE यूनिवर्स भी उनके साथ खड़ा होगा। इस दौरान उन्हें अपने कैरेक्टर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना पड़ेगा।"
Ad

बता दें कि 2023 में हुए Royal Rumble में वो रनर अप रहे थे और अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता था। ऐसे में इस बार भी WWE उन्हें अच्छे से बुक कर सकता है और सब कुछ सही रहा तो वो इस मुकाबले को जीत भी सकते हैं।

WWE आईसी चैंपियन Gunther ने हाल ही में रचा इतिहास

गुंथर ने पिछले साल जून में आईसी चैंपियनशिप को जीता था और इसके बाद से वो लगातार अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए आ रहे हैं। अब गुंथर ने इतिहास रच दिया और उन्हें चैंपियन बने हुए 500 से ऊपर दिन हो गए हैं। सबसे खास बात यह रही है कि रिंग जनरल ने WWE प्रीमियम लाइव इवेंट, Raw, SmackDown और लाइव इवेंट में भी अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है।

इम्पीरियम के लीडर का आखिरी टाइटल डिफेंस पिछले हफ्ते Raw में आया था जहां उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इस हफ्ते Raw में वो दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन अगले हफ्ते जरूर उनकी वापसी हो सकती है और साथ ही उनकी नई स्टोरीलाइन की शुरुआत भी हो सकती है। देखना होगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान बनाए हुए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications