WWE Raw: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं

WWE
WWE ने Raw में कौन सी बड़ी गलतियां की?

WWE: इस हफ्ते हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड अच्छा था, लेकिन पिछले हफ्ते की तुलना में फैंस के हाथों जरूर थोड़ी निराशा लगी। शो में कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले और इस बीच क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए भी जबरदस्त मुकाबले का ऐलान किया गया है। मेन इवेंट भी काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ।

विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ और इसमें जबरदस्त बवाल मचा, साथ ही बहुत बड़ा चैंपियनशिप मैच भी हुआ। इसके अलावा शो में कई शानदार चीज़ें थी जिनकी तारीफ की जा सकती है, लेकिन साथ WWE से ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस का मजा किरकिरा किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं गलतियों के बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE Raw में भारतीय सुपरस्टार्स Indus Sher का मैच नहीं होना

पिछले हफ्ते Raw में बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान इंडस शेर को जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बात करते हुए देखा गया था। इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि Raw में भारतीय सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा और साथ ही वो लड़ते हुए भी दिखाई देंगे। हालांकि, Raw के हालिया एपिसोड में नहीं हुआ और एक बार फिर WWE ने इंडस शेर का किसी भी तरह शो में इस्तेमाल नहीं किया।

19 जून को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड के बाद इंडस शेर ने टीवी पर एक भी मैच नहीं लड़ा है और फैंस उनके मैच का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने जरूर पिछले हफ्ते फैंस को उम्मीद दी थी, लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर उन्हें इग्नोर करते हुए बड़ी गलती की और फैंस को तगड़ा झटका दिया।

#) WWE Raw में आईसी चैंपियन गुंथर का नहीं नज़र आना

गुंथर ने हाल ही में इतिहास रचा है और बतौर आईसी चैंपियन उन्होंने 500 दिन के आंकड़े को पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही थी कि Raw में आईसी चैंपियन का खास सैगमेंट देखने को मिलेगा या फिर उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। हालांकि, रेड ब्रांड में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और यहां तक कि रिंग जनरल का इस्तेमाल ही नहीं किया गया।

आपको बता दें कि गुंथर के साथी जियोवानी विंची सिंगल्स एक्शन में दिखाई दिए, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इस बीच लुडविग काइजर भी उनके साथ दिखाई दिए। गुंथर का इस बीच नदारद रहना काफी हैरान करने वाला रहा और आईसी चैंपियन की बुकिंग को लेकर WWE ने बड़ी गलती की। उम्मीद की जा सकती है कि अगले हफ्ते गुंथर की वापसी होगी और उन्हें अपना नया प्रतिद्वंदी भी मिलेगा।

#) Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का इनरिंग सैगमेंट नहीं होना

सैथ रॉलिंस Crown Jewel 2023 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पिछले हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था और उम्मीद की जा रही थी कि इस हफ्ते Raw में रॉलिंस अपने मैच को लेकर प्रोमो कट करेंगे।

Raw में ऐसा कुछ नहीं हुआ और रॉलिंस सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दिए। उनकी रिंग में एंट्री ही नहीं हुई। एक तरफ जहां ड्रू मैकइंटायर ने मैच लड़ा और सैमी ज़ेन को शिकस्त देते हुए मोमेंटम हासिल किया। दूसरी तरफ जिस तरह से WWE ने रॉलिंस को Raw में बुक किया वो बड़ी गलती थी। कंपनी को रॉलिंस-मैकइंटायर के बैकस्टेज सैगमेंट को इनरिंग कराना चाहिए था, जिससे फैंस की रुचि इसमें बढ़ जाती।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now