'सब हासिल करना है'- 39 साल के रेसलर ने WWE में Roman Reigns समेत कई दिग्गजों से ड्रीम मैच की लगाई दहाड़

WWE
फेमस स्टार ने ड्रीम मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Penta Talks About WWE Dream Matches: पिछले महीने 13 जनवरी को हुए WWE Raw के एपिसोड में पेंटा (Penta) ने शानदार डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्होंने चैड गेबल को धराशाई कर दिया था। अब लगातार रिंग में उनका जलवा देखने को मिल रहा है। एक बात तय है कि उन्हें आगे जाकर कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया जाएगा। पेंटा अब WWE में आ गए हैं तो फिर उनकी कुछ ड्रीम मैचों पर भी नज़रें होंगी। हाल ही में INSIGHT पर गेस्ट बनकर पेंटा आए और वहां पर उन्होंने दिग्गजों के साथ मैच को लेकर चर्चा की।

Ad

पेंटा AEW में भी बढ़िया काम कर चुके हैं। वहां पर वो अपने भाई रे फेनिक्स के साथ धमाल मचा चुके हैं। दोनों ने 2019 में डेब्यू किया था। शुरुआत में इन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में मामला ठीक हो गया था। 2021 में पेंटा और फेनिक्स ने AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पेंटा को IMPACT Wrestling के जरिए बढ़िया लाभ मिला। वहां से ही फैंस की जुबान पर उनका नाम आया था। इस प्रमोशन में वो 150 से ज्यादा मुकाबले लड़ चुके हैं।

लेटेस्ट इंटरव्यू में 39 साल के पेंटा से WWE में उनके ड्रीम मैचों को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने दहाड़ लगाते हुए कहा,

मेरे पास कुछ नाम हैं। हालांकि, सच्चाई ये है कि रिंग में कोई भी हो, चाहे वो कुछ भी जीते, मैं WWE में सबकुछ हासिल करना चाहता हूं। जॉन सीना, सीएम पंक, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, द ट्राइबल चीफ (रोमन रेंस), जेकब फाटू, ब्रॉन ब्रेकर। बहुत रेसलर्स हैं जिनके साथ मैच लड़ना चाहता हूं। उदाहरण के लिए पंक के साथ मेरा एक मैच हुआ था जिसमें मैं हार गया था। अब मुझे उसका बदला लेना है। मैं जॉन सीना और फिन बैलर के साथ खास ड्रीम मैच लड़ना चाहता हूं।
Ad

WWE में आगे जाकर पेंटा कर सकते हैं जबरदस्त काम

पेंटा धीरे-धीरे WWE में अपने कदम जमा रहे हैं। हर हफ्ते उनके मुकाबले हो रहे हैं। आगे जाकर उन्हें कुछ अन्य बड़े मुकाबलों में डाला जा सकता है। रिंग में वो अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने पेंटा के ऊपर बहुत भरोसा जताया है। उम्मीद है कि वो भी किसी को निराश नहीं करेंगे। WWE में अभी उनका समय शुरू हुआ है। आगे जाकर वो बड़े कारनामे कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications