WWE Bad Blood में फेमस स्टार की 222 दिन बाद वापसी, चैंपियनशिप मैच में आकर मजा किया किरकिरा

WWE Bad Blood 2024 में चैंपियनशिप मैच का मजा हुआ किरकिरा (Photos: WWE.com)
WWE Bad Blood 2024 में चैंपियनशिप मैच का मजा हुआ किरकिरा (Photos: WWE.com)

Raquel Rodriguez returns at Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं। इस मैच के अंतिम पलों में 222 दिन बाद वापसी करने वाले एक सुपरस्टार के काम के चलते WWE Bad Blood में चैंपियनशिप मैच का मजा किरकिरा हो गया और फैंस को मैच बेनतीजा खत्म होते हुए देखना पड़ा।

रिया रिप्ली ने SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन से उनकी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का प्रयास किया था। इस मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उन्हें धोखा दे दिया था। इसके चलते रिया अपना मैच और चैंपियनशिप जीतने में असफल रही थीं। Bash in Berlin 2024 में अपने मिक्स्ड टैग टीम मैच के बाद रिया ने Bad Blood में लिव को फिर से टाइटल के लिए चैलेंज किया था, जहां पर डॉमिनिक एक शार्क केज में ऊपर लटके हुए थे।

इस मैच के दौरान रिया ने डॉमिनिक पर भी हमला करने का प्रयास किया। मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें तब बढ़ गई थीं, जब वह शार्क केज के बाहर लटक गए थे। इस दौरान वह एक ऊपर बंधी हुई चेन के सहारे ही खुद को संभालने का प्रयास कर रहे थे। जब रिया उनको मुश्किलों में रखें हुई थीं, उसी समय राकेल रॉड्रिगेज़ ने वापसी की और उन्होंने रिया रिप्ली पर हमला कर दिया। इसके चलते रेफरी ने मैच को डिसक्वालिफिकेशन में खत्म कर दिया और पूर्व चैंपियन के हाथ निराशा लगी। रिंग में भी राकेल ने रिया पर हमला किया।

WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ ने कब लड़ा था आखिरी मैच?

राकेल रॉड्रिगेज़ का आखिरी मैच 26 फरवरी 2024 को हुए WWE Raw एपिसोड में चेल्सी ग्रीन से हुआ था। यहां पर राकेल को पूर्व टैग टीम चैंपियन के खिलाफ जीत मिली थी। राकेल को 18 मार्च 2024 को मेन रोस्टर से हटा लिया गया था। राकेल ने लिव मॉर्गन के साथ मिलकर दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। वह इसके साथ ही एक बार इसी चैंपियनशिप को आलिया के साथ मिलकर भी जीत चुकी हैं। वह राकेल गोंजालेज के नाम से NXT विमेंस चैंपियन बन चुकीं हैं। यह देखना होगा कि उनके हमले के बाद द जजमेंट डे में उनका काम क्या होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications