Roman Reigns: WWE WrestleMania XL से कुछ घंटे पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 2024 WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान बैकस्टेज द अंडरटेकर (The Undertaker) और पॉल हेमन (Paul Heyman) को लेकर खास संदेश दिया था।
पॉल हेमन को WWE हॉल ऑफ फेम में इस साल शामिल किया गया। उन्होंने इस दौरान एक खास स्पीच भी दी, जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे। उनके द्वारा दी गई स्पीच की वीडियो ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में कुछ रिकॉर्ड भी बनाए। आपको बता दें हेमन को पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया।
WWE ने अब पॉल हेमन का सेरेमनी के दौरान का व्लॉग साझा किया है, जिसमें बैकस्टेज कुछ बड़े सुपरस्टार्स की दिग्गजों के साथ बातचीत दिखाई गई है। व्लॉग में एक प्वाइंट के दौरान हेमन को रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ घूमते हुए देखा जा सकता है। रेंस ने कहा कि जब उनके सामने दो हॉल ऑफ फेमर्स थे तो उन्हें लगा कि वो इस जगह से बाहर हैं। रेंस ने कहा,
मैं यहां अकेला हूं। कुछ हॉल ऑफ फेमर्स यहां पर हैं।
WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप
WrestleMania XL वीकेंड द ब्लडलाइन के लिए ज्यादा खास नहीं रहा। पॉल हेमन को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, ये बहुत ही अच्छी बात रही। नाईट 1 में जे उसो और जिमी उसो के बीच मैच देखने को मिला। जिमी को हार का सामना करना पड़ा। नाईट 1 में ही द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। इस मुकाबले में रॉक और रेंस की जीत हुई।
वहीं नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की। इस मुकाबले में बहुत बवाल देखने को मिला। जॉन सीना और अंडरटेकर ने भी मुकाबले के दौरान सरप्राइज एंट्री की। मैच के दौरान कई बार लगा था कि रेंस अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे लेकिन अंत में ऐसा नहीं हो पाया। रेंस को हार का सामना करना पड़ा और कोडी नए चैंपियन बन गए। रेंस ने 1316 तक चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया था।