Roman Reigns से मिलने के पहले WWE स्टार ने तोड़ी चुप्पी, असली ब्लडलाइन के साथ शेयर की फोटो

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस से जल्द होगी सैमी ज़ेन की मुलाकात (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस से जल्द होगी सैमी ज़ेन की मुलाकात (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Shares Edited Younger Bloodline Photo: WWE Raw के एपिसोड के बाद अब सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने असली ब्लडलाइन को एक मैसेज भेजा है। बता दें कि रेड ब्रांड के शो में सैमी और उसोज़ का कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इसी बीच जे उसो ने पूर्व Honorary Uce को SmackDown में आने और रोमन रेंस समेत पूरे ग्रुप से बात करने के लिए न्योता दिया था

Ad

WWE Crown Jewel में रोमन रेंस और उसोज़ की हार हुई थी। इसके बाद नए ब्लडलाइन ने उनपर हमला किया और सोलो सिकोआ ने जे उसो को बचाने के लिए एंट्री की थी। इसी बीच उन्होंने गलती से रोमन रेंस पर किक लगा दी थी। इसी कारण उनके बीच टेंशन थोड़ा बढ़ गया था। फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि WWE SmackDown के अगले एपिसोड में इस सैगमेंट के दौरान क्या होता है।

सैमी ज़ेन ने हाल ही में चुप्पी तोड़ते हुए एक मजाकिया पोस्ट शेयर की। उन्होंने रोमन रेंस और द उसोज़ के बचपन की फोटो के साथ अपनी बचपन की एडिट की गई तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने यहां असली ब्लडलाइन के साथ एक खास पल बिताने की स्टोरी को साझा किया और बाद में यह भी बताया कि इस तरह के दिन अब जा चुके हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे आज भी वो दिन याद है, जब हमने यह तस्वीर ली थी। वो शुक्रवार का दिन था। हम बाहर गए थे और मुझे अच्छे से याद है कि हम सभी क्लब के रास्ते पर DMX सुनते हुए जा रहे थे। उस समय मैंने पहली बार किसी को यह कहते हुए सुना था कि गाना तगड़ा है। वो समय काफी अच्छा था लेकिन निराशाजनक चीज यह है कि वो दिन अब जा चुके हैं।"

आप नीचे सैमी ज़ेन की तस्वीर देख सकते है:

Ad

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के असली ब्लडलाइन के साथ आने पर किया बड़ा दावा

Busted Open पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने बताया कि रोमन रेंस, असली ब्लडलाइन के सपोर्ट से टॉप पर दोबारा जा सकते हैं। उन्होंने कहा,

"रोमन रेंस, सैमी ज़ेन से माफी मांग सकते हैं और कह सकते हैं कि, 'हमें एक-दूसरे की मदद की जरूरत है। मैं एक बार फिर सोलो सिकोआ का सामना करने वाला हूं और मैं चाहता हूं कि आप उनके साथियों को दूर रखें, जब तक मैं नए ट्राइबल चीफ को हरा नहीं दूं। क्या आप मेरे साथ हैं?' अगर उन्हें ब्लडलाइन (असली ब्लडलाइन) का पूरी तरह से सपोर्ट मिल गया और उन्होंने दोबारा उला फाला सोलो सिकोआ से ले लिया, तो वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय रेसलर बन जाएंगे। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि रोमन रेंस के पास इस धरती को अपनी ओर खींचने की ताकत है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications