WWE दिग्गज Seth Rollins ने दुनिया का नंबर 1 रेसलर बनने के बाद Roman Reigns और Jon Moxley को लेकर दिया खास संदेश

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक खास संदेश ट्विटर के जरिए भेजा

Ad

मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इस साल Pro Wrestling Illustrated की हर साल टॉप 500 रेसलर्स की लिस्ट की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, रोमन रेंस और जॉन मोक्सली क्रमशः #2 और #3 पर रहे।

रॉलिंस ने ट्विटर पर शील्ड ग्रुप के फिस्ट बम्प की एक तस्वीर पोस्ट की। और Pro Wrestling Illustrated की लिस्ट में टॉप पर रहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। हाउंड्स ऑफ जस्टिस को एक समय पूरे प्रोफेशनल रेसलिंग में सबसे खतरनाक गुट माना जाता था, और इस ग्रुप में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जॉन मोक्सली (WWE में डीन एंब्रोज) थे।

Ad

रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं, और रेंस वर्तमान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वहीं मोक्सली AEW में इंटरनेशनल चैंपियन हैं। रॉलिंस इस समय WWE के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक हैं। हालांकि, रेंस और मोक्सली अपने ग्रुप्स, द ब्लडलाइन और द ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के साथ हील के रूप में काम कर रहे हैं।

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बयान

सैथ रॉलिंस की राइवलरी इस समय शिंस्के नाकामुरा के साथ चल रही है। रॉलिंस ने उन्हें Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में हराया था। WWE के द बम्प पर बोलते हुए, द विजनरी ने अपनी पीठ की इंजरी पर चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने नाकामुरा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,

यह वैसा ही है। हम सभी में कुछ ना कुछ है। हम सभी को किसी ना किसी प्रकार की गंभीर चोट लगी है, हम सभी को कुछ ना कुछ ऐसा है जो हमें खींच रहा है, हमें बता रहा है कि हमें धीमा होने की जरूरत है। यह बस इसका एक हिस्सा है गेम, मुझे यह पता है। हर कोई यह जानता है। अब, मेरी चोट कुछ लोगों की तुलना में थोड़ी अधिक गंभीर हो सकती है, लेकिन मुझे पता है कि इसे कैसे सही करना है। मैंने नाकामुरा को बताया, मैंने दुनिया को बताया, मैंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। मैं टूटी हुई पीठ के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications