WWE में Paul Heyman से धोखा मिलने को लेकर चिंतित नहीं हैं पूर्व चैंपियन, कारण बताते हुए दिया बड़ा बयान 

Ujjaval
पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस साथ में (Photo: Seth Rollins Instagram)
पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस साथ में (Photo: Seth Rollins Instagram)

Seth Rollins Not Concerned Paul Heyman Betrayal: WWE फैंस ने WrestleMania 41 में देखा कि पॉल हेमन (Paul Heyman) ने सीएम पंक और रोमन रेंस (Seth Rollins) को धोखा दे दिया। वो सैथ रॉलिंस के साथ जुड़ चुके हैं। सैथ ने अब बताया कि उन्हें पॉल हेमन से धोखा मिलने को लेकर किसी भी तरह चिंता नहीं हैं, क्योंकि वो WWE के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं।

Ad

The Rich Eisen Show पर सैथ रॉलिंस दिखाई दिए थे। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो और पॉल हेमन, दोनों ही बिजनेस से प्यार करते हैं और भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए वो साथ हैं। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस-सीएम पंक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,

"यह एक बिजनेस रिलेशनशिप है और यही सबसे खास बात है। मैं इस चीज को लेकर ज्यादा विस्तार में बात नहीं करना चाहता लेकिन अब हमारी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दिमाग रखने वाले दो स्टार्स साथ आ गए हैं। हम मिलकर हमारी इंडस्ट्री को आगे बढ़ा सकते हैं और भविष्य तैयार कर सकते हैं। रोमन रेंस अब उतने ज्यादा उपलब्ध नहीं रहते हैं और सीएम पंक भरोसेमंद नहीं हैं।"

सैथ रॉलिंस ने यह भी बताया कि पॉल हेमन से भविष्य में धोखा मिलने को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा,

"मेरे पास काफी चीजें हैं और पॉल हेमन इस इंडस्ट्री के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। वो हमेशा वो चीजें करते हैं, जो बिजनेस के लिए बेस्ट हो और मैं भी ऐसा ही करूंगा। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा फैसला है और मैं उन दोनों (सीएम पंक और रोमन रेंस) से ज्यादा समझदार हूं। इसी वजह से मैं धोखे या अनबन के बारे में नहीं सोच रहा।"

आप नीचे पूरा एपिसोड देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में सैथ रॉलिंस का अगला मैच किस स्टार से हो सकता है?

Raw के हालिया एपिसोड में देखा गया कि सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर को अपने साथ जोड़ लिया है। दोनों ने मिलकर सीएम पंक और रोमन रेंस की हालत खराब कर दी। Backlash 2025 अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है और WWE द्वारा यहां रोमन-पंक vs सैथ-ब्रॉन टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है। फैंस को यह बेहद पसंद आएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications