Seth Rollins on Contract and Retirement: WWE में इस समय सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जबरदस्त तरीके से बवाल मचा रहे हैं। उनके काम को फैंस बहुत पसंद करते हैं। अब सैथ ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि वो कब रिटायरमेंट लेकर रेसलिंग करियर को खत्म कर सकते हैं।
Chicago Bears पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही सैथ रॉलिंस नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने अपने WWE करियर को लेकर बात की और बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट कितना लंबा है। विजनरी ने क्लियर किया है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में अभी 4 या 5 साल बचे हुए हैं। सैथ ने कहा कि वो लगभग 45 साल की उम्र तक रेसलिंग करना जारी रखेंगे और फिर रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा,
“मेरे मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में अभी चार या पांच साल बचे हैं। मुझे लगता है कि मैं इतना काम कर सकता हूं और 45 साल की उम्र तक लड़ सकता हूं। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन अभी मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।"
सैथ रॉलिंस 38 साल एक हैं और इस हिसाब से देखें, तो उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 42 या 43 साल की उम्र में खत्म होगा। इसी वजह से शायद वो मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के समापन के बाद भी एक-दो साल और लड़ते हुए नज़र आए। इसका सीधा अर्थ है कि अभी उनका रिटायरमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं है।
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने लड़ा था वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच
WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई और जे उसो का सामना किया। मैच में सैथ ने चीटिंग की और ब्रॉन ब्रेकर ने उनका साथ दिया। वो अंत में जीत के करीब भी आ गए थे लेकिन सीएम पंक ने आकर चीजों को बिगाड़ दिया। पंक ने ब्रॉन और सैथ पर चेयर से वार किया। इसी के चलते मैच DQ के चलते खत्म हो गया और जे उसो चैंपियन बने रहे। सीएम पंक को इस समय रॉलिंस से खुद पर हुए हमले और पॉल हेमन से मिले धोखे का बदला लेना है। देखना होगा कि स्टोरी कब तक आगे बढ़ेगी।