WWE Backlash 2025 से पहले Cody Rhodes ने Seth Rollins के साथ अपने अनोखे रिलेशन का किया खुलासा

WWE
रिंग में एक्शन दिखाते हुए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Reveals Unique Cody Rhodes Connection: WWE के टॉप सुपरस्टार अब सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बन गए हैं। मौजूदा समय में उन्होंने पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर बवाल मचाया हुआ है। फैंस को इनका काम खूब पसंद आ रहा है। हाल ही में रॉलिंस ने अपने मौजूदा रेसलिंग के नाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोडी रोड्स का दिवंगत पिता डस्टी रोड्स के साथ भी एक अनोखा रिलेशन है।

Ad

Chicago Bears यूट्यूब चैनल को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर रॉलिंस ने कहा कि उनका वर्तमान रिंग नाम कोडी रोड्स के पिता डस्टी रोड्स ने दिया था। रॉलिंस के अनुसार,

दिवंगत महान डस्टी रोड्स ने मेरा वर्तमान नाम दिया था। उन्होंने सैथ रॉलिंस बेबी। उनकी थोड़ा तुतलाहट भी थी। अगर आप उन्हें नहीं जानते हैं तो मैं बता देता हूं कि उनकी तुतलाहट थी। डस्टी ने कहा कि अब मैं इसे मार्की पर देख रहा हूं। मैं इसे देख रहा हूं सैथ रॉलिंस बेबी।

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी जानकारी

सैथ रॉलिंस ने इसी इंटरव्यू में अपने कॉन्ट्रैक्ट और रिटायरमेंट को लेकर भी अपडेट प्रदान किया। रॉलिंस ने कहा कि वो 45 साल के बाद रेसलिंग करना पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर चीजें क्लियर कर दी हैं। रॉलिंस के अनुसार,

“मेरे मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में अभी चार या पांच साल बचे हैं। मुझे लगता है कि मैं इतना काम कर सकता हूं और 45 साल की उम्र तक लड़ सकता हूं। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन अभी मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications