Seth Rollins on WrestleMania Possible Match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए हाइप तैयार करना शुरू कर दिया गया है। दो बड़े मैच ऑफिशियल भी हो चुके हैं और आने वाले समय में अन्य मुकाबले भी बुक हो सकते हैं। रोमन रेंस के मैच को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें हैं। अब सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने उनसे और एक अन्य दिग्गज के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने पर बयान दिया है।
Not Just Football के कैम हेवार्ड को थोड़े समय पहले ही पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच विजनरी से WrestleMania में उनके संभावित मैच के बारे में पूछा गया। इस समय सैथ के रोमन रेंस और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबला लड़ने के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। सैथ ने कहा कि उन्हें यह विचार पसंद आया और वो इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे हिसाब से यह काफी अच्छा है। कृपया इसे कीजिए।"
WWE Royal Rumble 2025 के बाद से ट्रिपल थ्रेट मैच के लगाए जा रहे हैं कयास
मेंस Royal Rumble मैच में सीएम पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस तीनों मौजूद थे। वो फाइनल 6 में थे और फिर सीएम पंक ने एक साथ रोमन-सैथ को बाहर कर दिया। इसी के बाद पंक भी लोगन पॉल द्वारा एलिमिनेट हो गए। रोमन गुस्से में सीएम पंक से बात कर रहे थे, तभी रॉलिंस ने रोमन रेंस पर स्टॉम्प लगा दिया। सैथ रॉलिंस का सीएम पंक से ब्रॉल हुआ। दोनों को अलग किया गया और फिर रोमन रेंस को विजनरी ने स्टील स्टेप्स पर स्टॉम्प दिया। इससे वो पूरी तरह धराशाई हो गए।
बाद में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल जारी रहा। यहां से WWE ने WrestleMania 41 के लिए तीनों के बीच मैच के संकेत दे दिए। रोमन इस समय चोट के कारण बाहर हैं लेकिन वो वापसी करके सैथ और पंक दोनों से बदला लेना चाहेंगे। ऐसे में यह स्टोरी जरूर शुरू की जा सकती है। अब सैथ रॉलिंस ने खुद ही इस मैच का हिस्सा बनने की इच्छा जता दी है और इसी वजह से WWE द्वारा साल के सबसे बड़े इवेंट में यह ट्रिपल थ्रेट बुक किया जा सकता है।