33 साल का WWE रेसलर अपनी दादी के निधन पर शोक में डूबा, सोशल मीडिया पर भावुक होकर कही अपनी दिल की बात

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Top Dolla: WWE के दिग्गज टैरी फंक (Terry Funk) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन के कारण रेसलिंग जगत के लिए यह एक भयानक सप्ताह रहा है। पोस्ट और कूरियर ने दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित पेशेवर रेसलर अबे जैकब्स के बारे में खबर दी, जिनका 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। थोड़े समय के अंतराल में इतनी सारी मौतें। अब 33 साल के WWE सुपरस्टार टॉप डोला (Top Dolla) ने अपने खोए हुए प्रियजन के बारे में एक खबर साझा की है।

33 साल के SmackDown स्टार ने कुछ समय पहले ही बताया था कि खराब स्वास्थ्य के कारण कम उम्र में ही उनकी मां का निधन हो गया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दादी पैट के बारे में पोस्ट किया। टॉप डोला ने अपने नई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी दादी के बारे में बताया।

मेरी दादी पैट को RIP... वह अब बेहतर जगह पर हैं...वह सालों से बीमार थीं और अंततः मेरी मां और दादा के साथ अपनी शांति का आनंद ले सकती हैं।

इस साल WWE SmackDown में टॉप डोला के सबसे अच्छे पलों में से एक वह था जब उन्होंने एलए नाइट और दिवंगत ब्रे वायट के साथ रिंग में कदम रखा था पूर्व WWE चैंपियन के निधन के बाद, हर दूसरे सुपरस्टार की तरह टॉप डोला ने द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के बारे में लिखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। डोला ने खुलासा किया कि ब्रे वायट भी उनके आदर्श हैं। इस साल की शुरुआत में फरवरी में ब्रे वायट और Uncle Howdy के साथ टॉप डोला और हिट रो का सैगमेंट WWE टीवी पर वायट की अंतिम लाइव उपस्थिति थी।

WWE सुपरस्टार टॉप डोला ने दिया था बड़ा बयान

कुछ साल पहले डोला को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। रिलीज के बाद बहुत निराश वो नज़र आए थे। उन्होंने कंपनी में अपनी दोबारा वापसी को लेकर भी बड़ी बात कही थी,

"मैं अभी भी एक कॉन्ट्रैक्ट में हूं और यह कॉन्ट्रैक्ट बिल्कुल अलग है। कोई भी मेरे पास नहीं आया और मुझे बताया की इसका पेमेंट किया जा रहा है। इसलिए मैं सीजन दो और सीजन तीन में काम करने के बारे में सोच रहा हूं। लेकिन आप जानते हैं, जैसे मैंने कहा बिजनेस बिजनेस होता है। मगर हम लोग इस चीज को समझ लेंगे।"

पिछले साल उनकी दोबारा WWE में वापसी हो गई थी। इसके बाद से उन्होंने अच्छा काम किया। हालांकि अभी तक उन्हें बड़ा पुश नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now