WWE स्टारकेड इवेंट अमेरिका के शहर सिनसिनाटी में हुआ। लाइव इवेंट की तरह हुए इस शो में रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के कई सारे रैसलरों ने हिस्सा लिया। स्टारकेड इवेंट में फैंस को कई शानदार पल देखने को मिलेब्रे वायट की महीनों बाद जबरदस्त वापसी हुई तो वहीं 2 धमाकेदार स्टील केज मैच भी देखने को मिले।WWE स्टारकेड में हुए इवेंट के मैचों के नतीजे-WWE लैजेंड रिक फ्लेयर स्टारकेड इवेंट में पहुंचे। वो इलायस के सैगमेंट के दौरान रिंग में नजर आए और उन्होंने WWE यूनिवर्स को संबोधित किया।-साशा बैंक्स, बेली, एंबर मून, डैना ब्रूक ने मिलकर 8 विमेंस टैग टीम मैच में मिकी जेम्स, नाया जैक्स, टैमिना स्नूका और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी।-ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मैच में फिन बैलर के खिलाफ जीत हासिल की।-पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस द बी टीम ने रिवाइवल को हराया।-WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द बार ने न्यू डे को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया।-WWE के बड़े सुपरस्टार ब्रे वायट ने महीनों के बाद वापसी करते हुए बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें शिकस्द दी। इस मैच में ब्रे वायट को फैंस की तरफ से जोरदार समर्थन मिला।-रैसलमेनिया 34 के रीमैच में शार्लेट और असुका का सामना हुआ। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर ने जीता।-मिज़ टीवी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रे मिस्टीरियो नजर आए।As usual, there's a little bit of tension on "Miz TV" #WWEStarrcade pic.twitter.com/qjxFQBW9g1— WWE (@WWE) November 26, 2018-रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में नाकामुरा को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए शिकस्त दी।-रुसेव और रे मिस्टीरियो की जोड़ी ने मिलकर यूएस चैंपियन नाकामुरा और द मिज़ को पराजित किया।Esta foto me dio ternura. #WWEStarrcade pic.twitter.com/lc7Ex2vKze— Ambrose 👑 (@DianaLynch_) November 26, 2018-एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। इस मैच को एजे स्टाइल्स ने अपने नाम किया।-मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ का सामना WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ। यहां जीत सैथ रॉलिंस के हाथ लगी।