WWE सुपरस्टार और उनकी प्रेमिका की लोकप्रिय भारतीय एक्टर्स से हुई खास मुलाकात, सामने आई जबरदस्त फोटो

Ujjaval
स्टार्स की भारतीय एक्टर्स से मुलाकात हुई (Photo: Netflix India Instagram)
स्टार्स की भारतीय एक्टर्स से मुलाकात हुई (Photo: Netflix India Instagram)

WWE Stars Photo With Indian Actors: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) अभी भारत आए हुए हैं। वो मुंबई में प्रमोशनल टूर के लिए दिखाई दिए हैं। अब इन जजमेंट डे मेंबर्स की एक जबरदस्त फोटो सामने आई है, जहां वो लोकप्रिय भारतीय एक्टर राणा दग्गुबती और सिद्धांत चतुर्वेदी से खास मुलाकात करते हुए दिखाई दिए हैं।

Ad

Netflix अब आधिकारिक तौर पर भारत में WWE का नया घर बन चुका है। 1 अप्रैल 2025 से इस नए एरा की शुरुआत देखने को मिली है। Raw के आखिरी एपिसोड के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो और विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन ट्रेवल करते हुए मुंबई आए। उन्होंने इस बीच WWE की Netflix पर नई शुरुआत को प्रमोट किया।

कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स और इंटरव्यूअर ने Netflix India का इवेंट अटेंड किया था। इसी बीच उन्होंने लिव और डॉमिनिक से बातचीत की। इसके साथ ही अब Netflix India ने अपने सोशल मीडिया पर लिव मॉर्गन और उनके ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड डॉमिनिक मिस्टीरियो से जुड़ा पोस्ट डाला, जहां वो राणा दग्गुबती और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच दोनों एक्टर्स ने WWE चैंपियनशिप के साथ पोज़ दिया।

आप नीचे Netflix India द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीरें देख सकते हैं:

Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो भारतीय पोशाक में आए नज़र

Netflix India ने कुछ समय पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो और उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका से जुड़ी खास फोटो पोस्ट की थी। प्रमोशनल टूर के दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियन और उनके साथी, दोनों ही भारतीय लुक में दिखाई दिए थे। लिव मॉर्गन ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं डॉमिनिक कुर्ते में दिखाई दिए थे। दोनों का लुक एकदम जबरदस्त लग रहा था। उन्होंने मुंबई में फोटो क्लिक कराई, जहां वो ऑटो और टैक्सी में भी बैठे हुए थे। वो अलग-अलग पोज़ देते हुए दिखाई दिए और इसपर फैंस की प्रतिक्रियाएं अच्छी रही। Netflix India ने कैप्शन द्वारा बताया था कि डॉमिनिक और लिव भारत में घूम रहे हैं।

आप नीचे डॉमिनिक और लिव मॉर्गन की यह सोशल मीडिया पोस्ट भी देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications