WWE Stomping Grounds 2019 में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

Enter caption

WWE के स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का शानदार अंत हो गया। मेन इवेंट का जिस तरीके से समापन हुआ, उससे लगभग सभी फैंस खुश है। हालांकि फैंस को इस पीपीवी से जितनी उम्मीदें थी यह पीपीवी वैसा नहीं था। WWE इस पीपीवी को और भी बेहतर बना सकता था लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुआ। किसी मैच में कोई ट्विस्ट नहीं था। मेन इवेंट में सिर्फ थोड़ा नया हुआ।

कई चौंकाने वाली चीजें पीपीवी में देखने को मिलती है। लेकिन यहां ऐसा कुछ खास हुआ नहीं। पीपीवी में हुए मुकाबले के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे। रिकोशे ही यहां कमाल कर पाए। समोआ जो को हराकर यूएस टाइटल रिकोशे ने अपने नाम किया। इसके अलावा सभी चैंपियन सुपरस्टार्स ने अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। कोफी किंग्सटन और जिगलर के बीच स्टील केज मैच भी काफी अच्छा था। इसके अलावा मेन इवेंट में जिस तरह बैकी लिंच ने आकर सैथ रॉलिंस का साथ दिया, वो काफी मजेदार था।

फैंस को इस पीपीवी में सिर्फ मेन इवेंट ही दिलचस्पी थी। क्योंकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बैरन कॉर्बिन को रैफरी चुनना था। और उन्होंने लेसी इवांस को रैफरी के तौर पर बुलाया। लेसी इवांस ने काफी नाटक भी इस मैच में किया लेकिन बैकी लिंच ने आकर अंत में सब संभाल लिया। फैंस बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस की जोड़ी को रिंग में देखना चाहते थे। और इस पीपीवी में ऐसा ही हुआ।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हुए सभी मैचों के नतीजे।

-बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। लेसी इवांस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

-सैमी जेन और केविन ओवेंस ने बिग ई और जेवियर वुड्स को टैग टीम मैच में हरा दिया। ये मुकाबला सबसे शानदार रहा।

-रिकोशे ने समोआ जो को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

-एरिक रोवन और डेनियल ब्रायन ने हैवी मशीनरी को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।

-बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। बेली ने इस मैच में जीत हासिल की।

-रोमन रेंस ने मैकइंटायर को हराया। इस मैच में शेन मैकमैहन ने दखल दिया लेकिन रोमन ने उन्हें भी धरासाई कर दिया।

-मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच हुआ। सैथ रॉलिंस ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links