WWE Stomping Grounds भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

सैथ रॉलिंस से भिड़ेंगे बैरन कॉर्बिन
सैथ रॉलिंस से भिड़ेंगे बैरन कॉर्बिन

WWE सुपर शोडाउन के सफल आयोजन के बाद एक और पे-पर-व्यू इवेंट कराने जा रही है। आने वाली 23 जून (भारत में 24 जून) को कंपनी स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का आयोजन करेगी। इस पीपीवी के लिए कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है तो वहीं अभी कुछ और मैचों की घोषणा हो सकती है।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड कब और कहां होगा ?

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स अमेरिका में होगा। वॉशिंगटन के टकोमा डोम स्टेडियम में इस पे-पर-व्यू को आयोजित किया जाएगा। भारत में इस पे-पर-व्यू को 24 जून को सुबह 4:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड कब, कहां और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

भारत में WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स का प्रसारण टीवी पर लाइव आएगा। इस पे-पर-व्यू को 24 जून 2019 की सुबह 4.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

24 जून, 2019: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव

24 जून, 2019: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव

ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो Stomping Grounds पीपीवी का हिस्सा नहीं है

सुपर शोडाउन को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?

जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।

WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स का मैच कार्ड

-सैथ रॉलिंस (c) vs बैरन कॉर्बिन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

-कोफी किंग्सटन (c) vs डॉल्फ जिगलर (WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)

-बैकी लिंच (c) vs लेसी इवांस (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-बेली (c) vs एलेक्सा ब्लिस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर (सिंगल्स मैच)

-समोआ जो vs रिकोशे (यूएस चैंपियनशिप मैच)

-बिग ई, जेवियर वुड्स vs केविन ओवेंस, सैमी जेन (टैग टीम मैच)

-टोनी नीस vs अकीरा टोजावा vs ड्रू गुलक (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप)

-डेनियल ब्रायन, रोवन vs हैवी मशीनरी (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं