John Cena and Brock Lesnar: जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दुश्मनी से हर एक WWE फैन परिचित होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर दोनों के बीच मुकाबले भी देखने को मिले हैं। दोनों का समरस्लैम (SummerSlam) 2014 में हुआ ऐतिहासिक मुकाबला शानदार साबित हुआ था और इसे सालों तक याद रखा जाएगा।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE SummerSlam 2014 में हुआ था धमाकेदार मैच
Battleground 2014 में जॉन सीना ने रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और केन को हराकर अपनी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था। इसके बाद Raw के अगले ही एपिसोड में ट्रिपल एच ने जॉन सीना के सामने बड़ी चुनौती रख दी। उन्होंने सीना के SummerSlam विरोधी के रूप में ब्रॉक लैसनर को चुना। इसके साथ ही दिग्गज की वापसी हुई।
एक शानदार स्टोरीलाइन के बाद SummerSlam 2014 में वो आमने-सामने आए। दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला। शुरुआत में ही ब्रॉक लैसनर ने सीना पर F5 लगा दिया लेकिन सीना ने किकआउट कर दिया था। इससे अंदाजा लग गया था कि मैच धमाकेदार रहेगा। खैर, इसके बाद काफी समय तक लैसनर का पलड़ा भारी रहा।
उन्होंने सीना पर कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। उन्होंने इस मैच में सीना पर ढेरों जर्मन सुप्लेक्स लगा दिए थे। इसके बावजूद सीना किकआउट करते जा रहे थे। एक समय आया जब सीना ने वापसी की और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया लेकिन लैसनर ने किकआउट किया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने लगातार 7 जर्मन सुप्लेक्स लगाए। उन्होंने अपने इस पूरे मुकाबले में 16 सुप्लेक्स लगाए और दो F5 लगाए थे।
सीना ने STF में दिग्गज को फंसा लिया। लैसनर ज्यादा समय सबमिशन मूव में फंसे नहीं रहे और दूसरी बार F5 लगाकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। लैसनर के लिए ये काफी बड़ी जीत रही थी। ये मैच 16 मिनट तक चला था और लगभग पूरे मैच में ब्रॉक लैसनर का ही दबदबा दिखाई दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।