रैसलमेनिया के बाद WWE के दूसरे सबसे बड़े पे-पर-व्यू इवेंट समरस्लैम में अब बस चार दिन से भी कम का समय बचा है। इस पीपीवी की खास बात यह है कि रॉयल रम्बल, रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज़ की तरह ही समरस्लैम भी दोनों ब्रैंड रॉ और स्मैकडाउन का पीपीवी होगा। समरस्लैम पीपीवी में कार्ड पर कई शानदार मैचों की बुंकिग की गई है, जिसके नतीजे वाकई देखने लायक होंगे। आज हम कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण करेंगे, लेकिन सबसे एक नज़र डालते हैं WWE समरस्लैम 2017 पर होने वाले मैचों पर। WWE समरस्लैम 2017 का पूरा मैच कार्ड: बिग शो बनाम बिग कैस ( सिंगल मैच, एंजो इस मैच में शार्क केज में बंद रहेंगे) रैंडी ऑर्टन बनाम रूसेव (सिंगल्स मैच) जॉन सीना बनाम बैरन कॉर्बिन(सिंगल्स मैच) नेविल बनाम अकीरा टोजावा (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच) फिन बैलर बनाम ब्रे वायट (सिंगल्स मैच) नेओमी बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) द न्यू डे बनाम द उसोज (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) एलैक्सा ब्लिस बनाम साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ बनाम शेमस, सिजेरो (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) जिंदर महल बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच) ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम समोआ जो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच) ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बिग शो बनाम बिग कैस ( सिंगल मैच, एंजो इस मैच में शार्क केज में बंद रहेंगे)
बिग शो और बिग कैस के बीच होने वाले सिंगल मैच में केवल एक परिणाम आने का तुक बनता है और वह है बिग कैस की जीत। इसके अलावा एंजो अमोरो के हील के रुप में दिखने की अफवाह कई दिनों से चली आ रही है तो शायद अगर एंजो मैच के दौरान हील के रुप में नज़र आए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। अनुमान: बिग कैस की जीत
रैंडी ऑर्टन बनाम रूसेव (सिंगल्स मैच)
रुसेव को लगातार छोटी और बहुत कम फिउड मिलती आ रही है, हमें नहीं लगता है कि इस मैच का परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है। हमारे ख्याल से समरस्लैम 2017 पर रैंड़ी ऑर्टन इस मैच में जीत हासिल करेंगे। अनुमान: रैंडी ऑर्टन की जीत
जॉन सीना बनाम बैरन कॉर्बिन (सिंगल्स मैच)
बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश करने में असफल रहे, और हमें लगता है कि अगर वह जॉन सीना के खिलाफ भी हार जाते हैं तो उनका मेन इवेंट स्टार के रुप करियर का एंड हो जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर बैरन कॉर्बिन की जीत होगी। अनुमान: बैरन कॉर्बिन की जीत
नेविल बनाम अकीरा टोजावा (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)
पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर अकीरा टोजावा ने सभी को चौंकाते हुए नेविल को हराकर WWE क्रूजवेट चैंपियशिप पर कब्जा जमा कर नए चैंपियन बन गए। समरस्लैम पर एक बार फिर से नेविल और अकीरा टोजावा के बीच WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच तय है और इस मैच में अकीरा टोजावा की जीत की उम्मीद है। अनुमान: अकीरा टोजावा की जीत
फिन बैलर बनाम ब्रे वायट (सिंगल्स मैच)
मंडे नाइट रॉ पर ब्रे वायट के खिलाफ गो-होम एपिसोड पर हार के बाद WWE समरस्लैम 2017 पर होने वाले ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच रीमैच में फिन बैलर के जीतने की उम्मीद है। तथ्य यह है कि बैलर को एक पुश के रुप में यह जीत मिल सकती है। अनुमान: फिन बैलर की जीत
नेओमी बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
WWE स्मैकडाउन लाइव पर नेओमी के चैंपियन बनने के बाद से इस डिवीजन को काफी नुकसान हुआ है और अब चैंपियन को बदलने का समय आ गया है। नतालिया ब्लू ब्रांड पर बेस्ट हील फीमेल रैसलर के रुप में है और यहां पर उनकी जीत जरुर होनी चाहिए। अनुमान: नतालिया नई WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बनेगी।
द न्यू डे बनाम द उसोज (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
हमें लगता है कि समरस्लैम 2017 पर WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे और द उसोज के बीच होने वाला मैच काफी दिलचस्प होगा। इस मैच में द न्यू डे को टाइटल को रिटेन करना चाहिए। समरस्लैम 2017 पर द न्यू डे चैंपियन बनने के हकदार हैं। अनुमान: द न्यू डे की जीत
एलेक्सा ब्लिस बनाम साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
समरस्लैम पर होने वाले सारे मैचों में इस मैच के बारें में बारें में भविष्यवाणी करना सबसे कठिन है। बेली के कंधे में चोट लगने के कारण वह इस मैच से बाहर हो गई और इसके बाद साशा बैंक्स इसमें शामिल हुई। साशा शायद रॉ की बेस्ट फीमेल रैसलर हो सकती हैं, लेकिन इस मैच में एलेक्सा की जीत होती दिखाई दे रही हैं। अनुमान: एलेक्सा ब्लिस की जीत
सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ बनाम शेमस, सिजेरो (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
समरस्लैम पर WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम शेमस और सिज़रो के बीच मैच होगा। इस मैच में अगर सैथ और डीन की जीत होती है तो यह वाकई एक शानदार चीज होगी। अनुमान: सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ नए WWE रॉ टैग-टीम चैंपियन बनेंगे।
एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)
WWE यूनाइटेड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच मैच तय है। समरस्लैम 2017 से पहले दोनों के बीच कई बार मुकाबले हो चुके हैं। इस मैच में हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स की जीत होगी। इस मैच की एक और खास बात यह है कि इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी के रुप में नज़र आएंगे। अनुमान: जीत के साथ एजे स्टाइल्स टाइटल रिटने करेंगे।
जिंदर महल बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि इस शाम को होने वाले मैचों में यह एक शानदार मैच होगा। बात करें अगर इस मैच के परिणाम की तो हमें यहां नया WWE चैंपियन देखने को मिल सकता हैं, कहने का मतलब कि यहां पर नाकामुरा जिंदर महल को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे।
अनुमान: नाकामुरा बनेंगे नए WWE चैंपियन
ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम समोआ जो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच)
समरस्लैम के मेन इवेंट पर हम ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव करते देखेंगे, जिसमें वह रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करते नज़र आएंगे। यह मैच एक फेटल 4वें मैच होगा। इससे पहले पॉल हेमन ने कहा था कि अगर लैसनर की हार होती है तो वह WWE छोड़ देंगे, इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। अनुमान: जीत के साथ लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार