WWE समरस्लैम की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। समरस्लैम को WWE के सबसे बड़े पीपीवी में गिना जाता है और अब फैंस का इंतजार खत्म होने ही वाला है। फैंस को समरस्लैम में कई सारे तगड़े मैच देखने को मिलेंगे।
WWE समरस्लैम पीपीवी कब और कहां होगा ?
समरस्लैम पीपीवी इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में होगा। ये डुअल ब्रैंड पीपीवी है, जिसका मतलब है कि इसमें दोनो रोस्टर (रॉ और स्मैकडाउन) के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में 19 अगस्त और भारत में 20 अगस्त को होगा।
समरस्लैम पीपीवी कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
भारत में समरस्लैम पीपीवी का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। 20 अगस्त सुबह 2.30 बजे से समरस्लैम का किक ऑफ शो शुरु होगा। वहीं साढ़े 4 बजे से मेन शो आएगा।
20 अगस्त, 2018: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव (किकऑफ शो- 2:30 बजे से)
20 अगस्त, 2018: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव (किकऑफ शो- 2:30 बजे से)
टीवी के अलावा समरस्लैम पीपीवी को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
समरस्लैम भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम समरस्लैम की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।
WWE समरस्लैम में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट
ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
एलेक्सा ब्लिस vs रोंडा राउज़ी (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केविन ओवंस
डॉल्फ जिगलर vs सैथ रॉलिंस (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
सैड्रिक एलैक्जेंडर vs ड्रू गुलक (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
फिन बैलर vs बैरन कॉर्बिन
एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
कार्मेला vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
डेनियल ब्रायन vs द मिज़
नाकामुरा Vs जैफ हार्डी (WWE US चैंपियनशिप मैच)
द ब्लजिन ब्रदर्स vs न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
रुसेव, लाना VS एंड्राडे सिएन अल्मास, जैलिना
द बी टीम VS द रिवाइवल (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)