समरस्लैम 2019 का शानदार समापन हो चुका है। डब्लू डब्लू ई(WWE) ने शो को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरा शो देखने के बाद हम कह सकते हैं कि कंपनी शो को सुपरहिट कराने में कामयाब हो गई है।ये भी पढ़ें: SummerSlam में गोल्डबर्ग द्वारा डॉल्फ ज़िगलर पर बार-बार अटैक करने के 4 बड़े कारणसमरस्लैम पीपीवी में फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। शो में ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस का टाइटल जीतना काफी शानदार रहा, वहीं शार्लेट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। हालांकि शो के दौरान कई ऐसी गलतियां देखने को मिली जिसने शो का मजा किरकिरा कर दिया।हमारे ख्याल से अगर ये गलतियां शो में नहीं होती तो शो और भी शानदार हो सकता था। खैर अब चीजें बदली नहीं जा सकती हैं लेकिन शो में हुई गलतियों को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे समरस्लैम पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।ट्रिश स्ट्रेटस ने खुद को पिन कर लियाpic.twitter.com/8WodKS8SlY— ⏸ (@uncle_callum) August 12, 2019समरस्लैम में फैंस को विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार्स शार्लेट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी फैंस का दिल जीत लिया।हालांकि इस दौरान ट्रिश स्ट्रेटस की एक गलती कैमरे में कैद हो गई। शार्लेट फ्लेयर ने मैच के दौरान जब ट्रिश को लॉक कर दिया तो ट्रिश ने पहले तो इससे निकलने की कोशिश की लेकिन फिर कुछ सेकेंड्स में ही उन्होंने अपना हाथ मैट पर रख दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रिश ने खुद को ही पिन करने का मन बना लिया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं