WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2019 पीपीवी काफी शानदार पीपीवी साबित हुआ था। आपको बता दें, इस पीपीवी में द फीन्ड का डेब्यू मैच देखने को मिला था। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर को दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का सामना करने का मौका मिला था। इस पीपीवी में कुल 12 मैच देखने को मिले थे जिनमें से 3 मैच किकऑफ शो में कराए गए थे।किकऑफ शो में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ड्रू गुलक ने ओनी लॉर्कन को हराया था। इसके अलावा बडी मर्फी, अपोलो क्रूज को DQ के जरिए हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, किकऑफ शो में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस को जीत मिली थी।इसके अलावा मेन शो के दौरान रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच डबल काउंट आउट में समाप्त हुआ था। इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2019 में जीतने वाले सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।8- WWE सुपरस्टार बैकी लिंचबैकी लिंच और नटालियाSummerSlam 2019 में WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने नटालिया के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस शानदार मैच के अंत में बैकी लिंच, नटालिया को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर उन्हें टैप आउट कराते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं।✅ #TheMan✅ #RAW #WomensChampion✅ #CanadasNewHero@BeckyLynchWWE stands tall in Toronto! #SummerSlam pic.twitter.com/l42egGt5dV— WWE (@WWE) August 11, 2019वर्तमान समय में बैकी लिंच WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नही हैं और आपको बता दें, बैकी को WWE टेलीविजन पर दिखाई हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। ऐसा लग रहा है कि WWE में बैकी लिंच की वापसी की तैयारी की जा रही है, हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब तक वापसी हो पाती है।7- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग.@HEELZiggler barely had time to yell "SURPRISE!" before @Goldberg SPEARED HIM IN HALF at #SummerSlam! pic.twitter.com/9rwofodeXj— WWE (@WWE) August 11, 2019गोल्डबर्ग SummerSlam 2019 में डॉल्फ जिगलर का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला था और गोल्डबर्ग को इस मैच में डॉल्फ जिगलर को हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी। जिगलर ने भी इस मैच में गोल्डबर्ग को खतरनाक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।आपको बता दें, गोल्डबर्ग इस साल भी SummerSlam पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा हैं और इस पीपीवी में वह WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए नजर आएंगे। यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग इस मैच में बॉबी लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।