पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दिए हैं और आपको बता दें, लैसनर को रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अफवाहों की माने तो बीस्ट इंकार्नेट समरस्लैम से कुछ समय पहले WWE में वापसी कर समरस्लैम में बड़े मैच के लिए स्टेज तैयार कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite, 10 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंइस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी में सामना कर सकते हैं।6.WWE सुपरस्टार ऐजऐज और ब्रॉक लैसनर दोनो ही 2000 के दशक में WWE का हिस्सा थे लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स के बीच बढ़िया फ्यूड देखने को नहीं मिला। हालांकि, साल 2002 में हुए Rebellion पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ मिलकर ऐज के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़ा था।वर्तमान में ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर WWE का हिस्सा हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के रिटायर होने से पहले WWE को ऐज vs ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच जरूर कराना चाहिए। अब जबकि, इस वक्त ये दोनों ही सुपरस्टार्स पार्ट टाइमर की भूमिका में हैं और केवल बड़े पीपीवी में ही नजर आते हैं इसलिए समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना सही रहेगा।5.WWE सुपरस्टार कीथ ली#KeithLee Hopes To Face #BrockLesnar One on One In The Future https://t.co/BhvGC35lKD pic.twitter.com/0H3UDShopO— WrestlingHeadlines.com (@lordsofpain) January 29, 2020NXT सुपरस्टार कीथ ली ने रॉयल रंबल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का सामना किया था और इस दौरान वह लैसनर को काफी हद तक टक्कर देने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, फैंस ने भी इस दौरान कीथ ली को काफी चीयर किया था। आपको बता दें, कीथ ली ने एक इंटरव्यू के दौरान उस पल को याद करते हुए कहा था कि वह भविष्य में लैसनर का सामना करना चाहेंगे। इसलिए, संभावना है कि समरस्लैम पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।