5- WWE सुपरस्टार मैंडी रोज
SummerSlam 2020 में WWE सुपरस्टार मैंडी रोज ने सोन्या डेविल का सामना किया था और इस मैच के साथ एक खास स्टिपुलेशन जुड़ी हुई थी। आपको बता दें, इस मैच में हारने वाले सुपरस्टार को WWE छोड़ना पड़ता और इस मैच में मैंडी, सोन्या को हराने में कामयाब रही थी।
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो मैंडी रोज को मेन रोस्टर से हटाकर NXT का हिस्सा बना दिया गया है। वहीं, WWE छोड़ने वाली सोन्या डेविल की कंपनी में अथॉरिटी के रूप में वापसी हो चुकी है।
4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
SummerSlam 2020 में सैथ रॉलिंस ने स्ट्रीट फाइट मैच में डॉमिनिक का सामना किया था और आपको बता दें, यह डॉमिनिक का WWE में पहला मैच था। भले ही, यह डॉमिनिक का पहला मैच था लेकिन उन्होंने इस मैच में सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर दी थी।
हालांकि, अंत में सैथ रॉलिंस, डॉमिनिक को कर्ब स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीत गए थे। वर्तमान समय में रॉलिंस SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त वह ऐज के साथ फ्यूड मे हैं। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में रॉलिंस vs ऐज का मैच देखने को मिल सकता है।