3- WWE सुपरस्टार असुका
WWE सुपरस्टार असुका को SummerSlam 2020 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद असुका इसी पीपीवी के दौरान Raw विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का सामना करते हुए दिखाई दी थी।
इस मैच में असुका, साशा बैंक्स को सबमिशन के जरिए हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थी। वर्तमान समय में असुका रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और उन्हें अपना Raw विमेंस चैंपियनशिप गंवाए हुए लंबा वक्त बीत चुका है।
2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने SummerSlam 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था और अंत में मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को रोल अप के जरिए हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।
वर्तमान समय में मैकइंटायर रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और इस वक्त WWE सुपरस्टार जिंदर महल के साथ उनका फ्यूड जारी है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही SummerSlam 2021 के लिए ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल के मैच की घोषणा की जा सकती है।