1- पूर्व WWE सुपरस्टार द फीन्ड 'ब्रे वायट'
WWE SummerSlam 2020 के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन, द फीन्ड के खिलाफ मैच में यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। यह एक फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच था और एक जबरदस्त मैच के बाद द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद रोमन रेंस की लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली थी।
वापसी के बाद उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया था। आपको बता दें, WWE ने हाल ही में द फीन्ड 'ब्रे वायट' को रिलीज करने की घोषणा की थी। द फीन्ड ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ा था और इस शो के बाद हुए Raw के एपिसोड में नजर आने के बाद ब्रे वायट स्क्रीन से गायब हो गए थे।