WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की शानदार शुरूआत हो गई। किकऑफ के बाद पहला मैच रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और ओमोस (Omos) का मुकाबला रिडल (Riddle) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ हुआ। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल को जीत मिली। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन और रिडल अब नए Raw टैग टीम चैंपियन बन गए। फैंस को पहले ही मैच में बड़ा सरप्राइज इस बार मिल गया।BROOOOOOO...We have NEW #WWERaw #TagTeamChampions, and their name is #RKBro! #SummerSlam @RandyOrton @SuperKingofBros pic.twitter.com/ygfUCixHtO— WWE (@WWE) August 22, 2021WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन और रिडल ने जीतीवैसे देखा जाए तो ये चैंपियनशिप मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। मैच की शुरूआत एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन ने की। इसके बाद रिडल को टैग मिली। रिडल के ऊपर जरूर एजे स्टाइल्स और ओमोस ने थोड़ी देर हमला किया। रिडल ने काफी देर बाद बड़ी मुश्किल से रैंडी ऑर्टन को टैग दिया। रैंडी ने आते ही रिंग में बवाल मचा दिया। एजे स्टाइल्स के ऊपर जबरदस्त हमला उन्होंने किया।रिडल ने रिंग के बाहर ओमोस को रिंगपोस्ट में धकेल कर गिरा दिया था। रिंग के अंदर एजे स्टाइल्स ने रैंडी ऑर्टन को अपना फिनिशिंग मूव मारने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। रैंडी ऑर्टन ने कुछ देर बाद RKO मारकर एजे स्टाइल्स को पिन कर दिया। रैंडी ऑर्टन और रिडल पहली बार Raw टैग टीम चैंपियन बने हैं। दोनों ने इस चीज का काफी जश्न मनाया।WWE SummerSlam के पहले ही मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज कंपनी ने दे दिया। रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच कुछ समय पहले चीजें सही नहीं रही थी लेकिन पिछले हफ्ते दोनों फिर से साथ आ गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये दोनों चैंपियन बन जाएंगे और अंत में ऐसा ही हुआ।एजे स्टाइल्स और ओमोस को इस बार बहुत बड़ा झटका लगा है। एजे स्टाइल्स ने सोचा नहीं होगा कि इस तरह की हार उन्हें झेलनी पड़ेगी। इससे पहले SummerSlam के किकऑफ में बिग ई और बैरन कॉर्बिन के बीच भी मैच हुआ था। बिग ई ने कॉर्बिन को हराकर अपना ब्रीफकेस वापस ले लिया। ये मैच भी काफी अच्छा रहा था।