WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए एक रोमांचक मैच में रिडल (Matt Riddle) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने चैंपियंस एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। ये एक बेहद अच्छा मैच था जिसकी घोषणा इस हफ्ते Raw में हुई थी।
रिडल और ऑर्टन ने अपने विरोधाभासों को दूर रखते हुए इस हफ्ते के शो में चैंपियंस को चैलेंज कर दिया और उसकी वजह से हमें एक बेहद शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच से सभी रेसलर्स को काफी अच्छा मोमेंटम मिल गया और इससे आनेवाले हफ्तों में Raw की दिशा और दशा बदल सकती है।
WWE SummerSlam में कंपनी को मिले नए चैंपियंस
(आप इसे देखना पसंद करते हैं)
रिडल और ऑर्टन के चैंपियन बनते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। फैंस एक लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे और इस मैच के कारण उन्हें इसके सच होने की उम्मीद दिखाई दे रही थी जो अब हकीकत बन चुकी है। ये रिडल के लिए मेन रोस्टर पर पहली टैग टीम जीत है जबकि रैंडी ऑर्टन कई बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।
ये बात और है कि ये ऑर्टन की भी पहली Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत है। इस जीत के बाद फैंस बेहद खुश थे और उन्होंने अपनी खुशी को ट्विटर पर साझा किया। आइए आपको कुछ ऐसे फैंस के विचारों से अवगत कराते हैं जिन्होंने इसका स्वागत किया और इसके बारे में क्या कहा।
(बधाई हो रैंडी ऑर्टन)
(उम्मीद है कि ये मैच हमें Survivor Series में देखने को मिले)
(मैं मंडे नाइट को ऐसी स्थिति देखना चाहता था)
(WWE SummerSlam की शुरुआत के लिए ये एक अच्छा तरीका है)
(और नए Raw टैग टीम चैंपियंस हैं आरकेब्रो #SummerSlamSunday #SummerSlam)
(आरकेब्रो के Raw टैग टीम चैंपियंस बनने पर बेहद खुश हूँ)
(आरकेब्रो को SummerSlam में नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने पर बधाई)
(मुझे इस तस्वीर से प्यार है)
(रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर्स बेहद अप्रत्याशित रहे हैं)
(ब्रो, नए Raw टैग टीम चैंपियंस #SummerSlam #RKBro)