Roman Reigns vs Brock Lesnar: समरस्लैम (WWE SummerSlam 2022) में इस साल दो दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच के लिए अर्ली बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं।WWE@WWEJUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj217773647JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj https://t.co/uHRM4RWUA3Bet Online के मुताबिक इस मैच में रोमन रेंस ही जीतने के प्रबल दावेदार हैं, जिसका मतलब साफ है कि एक बार फिर वो ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब होंगे। WWE में वापसी करने के बाद यह तीसरा मौका है जब ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला होने वाला है। अब बैटिंग ओड्स के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि लैसनर के हाथ एक बार फिर निराशा ही लगने वाली है।बैटिंग ओड्स के मुताबिक रोमन रेंस -200 के साथ मैच में जीतने के प्रबल दावेदार हैं, तो ब्रॉक लैसनर + 150 के जीतने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है। इसके अलावा बैटिंग ओड्स के मुताबिक हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबले के लिए SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी ही जीतने के दावेदार हैं।Roman Reigns@WWERomanReignsI’ve been standing as the ONLY one at the top of the mountain. On the Island of Relevancy. At the center of it all. One last ass-whooping for the beast. #WreckEveryoneAndLeave #SummerSlam twitter.com/WWE/status/153…WWE@WWEJUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj109661655JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj https://t.co/uHRM4RWUA3I’ve been standing as the ONLY one at the top of the mountain. On the Island of Relevancy. At the center of it all. One last ass-whooping for the beast. #WreckEveryoneAndLeave #SummerSlam twitter.com/WWE/status/153…WWE SummerSlam 2022 में इस साल कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?अभी तक SummerSlam के लिए तीन मैचों का ऐलान हुआ है। रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर लास्ट मैन स्टैंडिंग और हैप्पी कॉर्बिन vs पैट मैकेफी के अलावा बॉबी लैश्ले vs थ्योरी यूएस चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इन्हीं तीन मैचों का ऐलान WWE ने SummerSlam के लिए हुआ है।हालांकि अभी भी SummerSlam 2022 में काफी समय बचा हुआ है और इस बीच Raw-SmackDown के भी कई एपिसोड्स होने हैं। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि उम्मीद की जा रही थी कि SummerSlam में जॉन सीना vs थ्योरी मैच की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस प्लान को स्क्रैप कर दिया गया।अब देखना दिलचस्प होगा कि और कौन से मैचों का ऐलान SummerSlam 2022 के लिए जाता है। बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, गंथर, वीर महान, सैथ रॉलिंस, रिडल, बैकी लिंच, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, कोफी किंग्सटन, द उसोज, जेवियर वुड्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।