WWE SummerSlam से एक हफ्ते पहले नतीजे हुए लीक, Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच में किसकी होगी जीत?

WWE SummerSlam 2022 काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है
WWE SummerSlam 2022 काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है

Roman Reigns vs Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2022 से एक हफ्ते पहले इस इवेंट में होने वाले सभी मुकाबलों के नतीजे लीक हो गए हैं। समरस्लैम (SummerSlam 2022) को लेकर बैटिंग ओड्स सामने आ गए हैं और फैंस को कई सरप्राइज देखने को मिल सकता है।

फैंस को पूरे SummerSlam मैच कार्ड में सबसे ज्यादा दिलचस्पी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Roman Reigns vs Brock Lesnar) मैच के विजेता को जानने में हैं। आपको बता दें कि Bet Online के मुताबिक बैटिंग ओड्स में पूरी तरह रोमन रेंस ही फेवरेट हैं औैर ब्रॉक लैसनर अंडरडॉग हैं। इसका मतलब साफ है कि एक बार फिर रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे।

आपको बता दें कि रोमन रेंस नई डील के हिसाब से कम डेट्स पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि शायद रोमन रेंस अपने टाइटल को हार सकते हैं, लेकिन बैटिंग ओड्स इस तरफ इशारा नहीं कर रहा है। रोमन रेंस के फैंस के लिए यह जरूर अच्छी खबर होगी और अगर रेंस यह मैच जीतते हैं तो उनका यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 700 दिन पूरा करना कंफर्म हो जाएगा।

WWE SummerSlam 2022 को लेकर क्या कहते हैं बैटिंग ओड्स?

#) रोमन रेंस (-250) vs ब्रॉक लैसनर (+165)

#) बॉबी लैश्ले (-300) vs थ्योरी (+200)

#) द उसोज (-300) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (+200)

#) लिव मॉर्गन (-200) vs रोंडा राउजी (+150)

#) बियांका ब्लेयर (-200) vs बैकी लिंच (+175)

#) रिडल (-150) vs सैथ रॉलिंस (+110)

#) पैट मैकेफी (-300) vs हैप्पी कॉर्बिन (+200)

फैंस को यह अनुमान देखकर जरूर हैरानी होगी कि कौन भी नया चैंपियन बनता हुआ नहीं दिख रहा है। हालांकि अभी SummerSlam में एक हफ्ते का समय बचा है और इस की कोई गारंटी नहीं है कि यह ही परिणाम प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलेंगे। WWE अंतिम समय में अपने प्लान बदलती रहती है और देखना होगा कि फैंस के लिए क्या सरप्राइज प्लान कर रखा है।

आपको बता दें कि SummerSlam 2022 से पहले Raw और SmackDown का एक एपिसोड अभी होना है। सभी की नजर इन शो पर होने वाली है और देखना होगा कि कंपनी कोई नए मैचों का ऐलान करती है या नहीं। इसके अलावा थ्योरी के पास भी SummerSlam में ब्रीफकेस कैशइन करने का विकल्प रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now