SummerSlam 2023: WWE का अगला इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 काफी नजदीक आ चुका है। WWE ने इस साल SummerSlam के लिए 8 मुकाबलों का ऐलान किया है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं।यही कारण है कि इस साल SummerSlam के धमाकेदार होने की संभावना लग रही है। हालांकि, अगर WWE इस इवेंट में कुछ साधारण चीज़ें बुक करती है तो शो देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कंपनी को WWE SummerSlam 2023 में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।3- WWE SummerSlam 2023 में LA Knight को बैटल रॉयल मैच का विजेता नहीं बनाना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस साल SummerSlam के लिए बैटल रॉयल मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच में एलए नाइट भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। याद दिला दें, फैंस की जबरदस्त मांग के बावजूद WWE ने एलए नाइट को इस साल मेंस MITB विजेता नहीं बनाया था। यही नहीं, हाल ही में एलए नाइट को फेटल 4 वे मैच में हार के लिए बुक करके यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर कर दिया गया था।फैंस एलए नाइट को लगातार मिल रही खराब बुकिंग की वजह से WWE से काफी नाराज हैं। अगर एलए नाइट को SummerSlam में एक बार फिर हार मिलती है तो इससे ना केवल उनका मोमेंटम कम होगा बल्कि फैंस का WWE के प्रति गुस्सा काफी बढ़ जाएगा। यही कारण है कि कंपनी को SummerSlam में होने जा रहे बैटल रॉयल मैच में एलए नाइट को हार के लिए बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।2- WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar vs Cody Rhodes मैच का साधारण अंत होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच होना है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले दो मैचों की तरह इस मुकाबले में भी कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ी गई है। बता दें, ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच हुए पिछले दो मैचों का साधारण अंत देखने को मिला था।संभव है कि WWE ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स को कमजोर दिखने से बचाने के लिए एक बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच का साधारण अंत करा सकती है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में होने जा रहे मैच के जरिए ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच फिउड समाप्त हो सकता है। देखा जाए तो इतनी बड़ी राइवलरी को एक साधारण अंत के जरिए खत्म करना सही नहीं रहेगा।1- WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns vs Jey Uso मैच के दौरान Jimmy Uso की वापसी नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2023 में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस का जे उसो से सामना होना है। जे उसो के भाई जिमी उसो कुछ हफ्ते पहले उनपर द ब्लडलाइन द्वारा किए हमले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो जिमी उसो की वापसी के लिए SummerSlam 2023 से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती।अगर जिमी उसो SummerSlam 2023 में रोमन रेंस vs जे उसो मैच के दौरान वापसी करते हैं तो इस मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। यही नहीं, जिमी की वापसी की वजह से रोमन रेंस को चीटिंग करने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। इस वजह से जे उसो के पास रोमन रेंस को हराकर नया ट्राइबल चीफ बनने का सुनहरा मौका होगा।