Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच तीसरा मैच होने जा रहा है। इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को 1-1 मैच में हरा चुके हैं। समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच का विजेता इस फिउड को जीत जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि WWE ने पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में कोई स्टिपुलेशन (शर्त) नहीं जोड़ा है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने काफी सोच-समझकर इस मैच में स्टिपुलेशन नहीं जोड़ने का फैसला किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ा है।
3- WWE शायद SummerSlam 2023 में मैच से ठीक पहले ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में शर्त जोड़कर चौंका सकती है
WWE ने भले ही अभी तक ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में कोई शर्त नहीं जोड़ी है। हालांकि, ऐसा करने के लिए अभी भी काफी समय बचा हुआ है। संभव है कि कोडी रोड्स फिउड का धमाकेदार तरीके से अंत करने के लिए SummerSlam 2023 में मैच से ठीक पहले ब्रॉक लैसनर को मुकाबले में स्टिपुलेशन जोड़ने की चुनौती दे सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो संभावना ज्यादा है कि बीस्ट उनका चैलेंज स्वीकार कर लेंगे। देखा जाए तो फैंस काफी समय से इस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ने की मांग कर रहे हैं इसलिए यह उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। यही नहीं, स्टिपुलेशन जोड़े जाने की स्थिति में इस मुकाबले का रोमांच बढ़ जाएगा और एक बेहतर मैच देखने को मिल पाएगा।
2- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के मैच वैसे भी खतरनाक होते हैं
WWE अक्सर मैचों में स्टिपुलेशन इसलिए जोड़ती है ताकि मुकाबले को खतरनाक बनाया जा सके। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके नॉर्मल मैच भी काफी खतरनाक होते हैं। शायद यही कारण है कि WWE ने SummerSlam में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ने का फैसला नहीं किया है।
याद दिला दें, कोडी रोड्स ने Backlash 2023 में हुए मैच में ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान कर दिया था। वहीं, Night of Champions में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को किमुरा लॉक में जकड़कर बेहोश कर दिया था। संभव है कि SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच में भी इस तरह का कोई खतरनाक पल देखने को मिल सकता है।
1- SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच के दौरान WWE ने शायद कुछ बड़ा करने का प्लान बना रखा है
ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच के दौरान फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE का दखल के जरिए इस मुकाबले का अंत कराने का प्लान है। यह चीज़ बड़ी वजह हो सकती है कि क्यों WWE लगातार तीसरी बार ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच बिना स्टिपुलेशन के कराने वाली है।
बता दें, ब्रे वायट WrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान WWE टीवी से अचानक गायब हो गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट SummerSlam 2023 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट की किस रूप में वापसी होने वाली है।