Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच मुकाबला होगा। रेसलिंग दिग्गज जिम कार्नेट (Jim Cornette) ने इस मैच के नतीजे पर अपना बयान दिया है।
WrestleMania 39 के बाद रोड्स और ब्रॉक के बीच राइवलरी शुरू हुई थी। लैसनर ने अचानक कोडी के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता। कोडी इस समय बहुत गुस्से में लैसनर को लेकर नज़र आ रहे हैं। हालांकि पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने कोडी की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने कोडी को उनके परिवार के सामने पीटा और उनका हाथ एक बार फिर तोड़ने की कोशिश की।
जिम कॉर्नेट ने Jim Cornette's Drive-Thru के एपिसोड में कोडी रोड्स के सैगमेंट पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
कोडी कैसे आगे बढ़ेंगे या बच जाएंगे या क्या इसका कोई रास्ता है, कोडी ने ब्रॉक को काफी निर्णायक तरीके से हराना चाहिए? मुझे नहीं पता कि ब्रॉक को WWE रिंग में कभी टैप आउट करना चाहिए, लेकिन कोडी ने उन्हें इस प्वाइंट पर 1-2-3 से हराना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि फिनिश में कोई शरारत नहीं हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई ब्रॉक को ट्रक से मारता है और वह वहीं पड़े रहते हैं और कोडी इसका फायदा उठा लें। कोडी को कुछ बहुत ही प्रभावी ढंग से करना होगा 1- 2-3।
क्या WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर की हार होगी?
लैसनर के ऊपर जीत हासिल करना कोडी के लिए आसाना नहीं होगा। पिछले दो मुकाबले बहुत ही शानदार रहे हैं। हालांकि कोडी ने भी द बीस्ट को बहुत अच्छी टक्कर दी। WWE Night of Champions में तो कोडी टूटे हुए हाथ के साथ रिंग में उतरे थे। सभी को लगा था कि कोडी आसानी से हार जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर को जीत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। खैर अब देखना होगा कि WWE SummerSlam 2023 में होने वाले मैच का क्या नतीजा निकलेगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा।