SummerSlam 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2023) है और कंपनी का साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए WWE ने धमाकेदार मैचकार्ड बुक किया है और फैंस को भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।
इसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, गुंथर, कोडी रोड्स, जे उसो, ओस्का, शार्लेट फ्लेयर, रिकोशे, लोगन पॉल, फिन बैलर, एलए नाइट, गुंथर, ड्रू मैकइंटायर जैसे फेमस सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
अभी तक कंपनी ने SummerSlam 2023 के लिए 4 चैंपियनशिप मैच समेत 8 मैचों का ऐलान किया है। रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप, सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, गुंथर की आईसी चैंपियनशिप और ओस्का की विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हो चुका है।
WWE SummerSlam 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन इस साल यूएसए के मिशिगन, डेट्रॉइट के फोर्ड फील्ड स्टेडियम में होने वाला है। समर की सबसे बड़ी पार्टी 5 अगस्त 2023 को लाइव आने वाला है।
WWE SummerSlam 2023 के जबरदस्त रोमांच का लाइव प्रसारण भारत में फैंस कितने बजे से, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
आपको बता दें कि WWE के सभी इवेंट्स की तरह भारत में भी फैंस SummerSlam 2023 का लुत्फ उठा पाएंगे। भारतीय समयअनुसार साल का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट 6 अगस्त को लाइव आने वाला है। भारत में फैंस इस इवेंट के रोमांच को रविवार 6 अगस्त सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इंग्लिश में फैंस इसे सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देख सकते हैं।
6 अगस्त को भारतीय फैंस SummerSlam को ऑनलाइन सोनी लिव ऐप या फिर जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा शो की लाइव कमेंट्री और पल-पल के अपडेट्स फैंस को स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी मिलेंगे। निश्चित तौर पर फैंस इस इवेंट को मिस नहीं कर सकते हैं और इसमें धमाकेदार एक्शन के साथ कई सरप्राइज़ भी देखने को मिल सकते हैं।
WWE SummerSlam में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
1- रोमन रेंस vs जे उसो (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच)
2- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स (नॉन-टाइटल मैच)
3- सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
4- गुंथर vs ड्रू मैकइंटायर (आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
5- ओस्का vs बियांका ब्लेयर vs शार्लेट फ्लेयर (विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
6- लोगन पॉल vs रिकोशे (नॉन-टाइटल मैच)
7- रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर (नॉन-टाइटल मैच)
8- SummerSlam Battle Royal - एलए नाइट, शेमस, शिंस्के नाकामुरा, टॉमैसो चैम्पा, चैड गेबल और ओटिस के नामों का ऐलान हो चुका है।