WWE SummerSlam में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मचे बवाल के बाद निराश हुए फैंस, पूर्व चैंपियन की हार पर निकाला गुस्सा

seth rollins vs finn balor twitter reaction
सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर मैच पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

WWE: WWE SummerSlam 2023 में सैथ रलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर (Finn Balor) दूसरी बार आमने-सामने आए, जहां रॉलिंस ने कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज कर अपने टाइटल को रिटेन किया है। उम्मीद के अनुसार मैच में द जजमेंट डे (The Judgement Day) मेंबर्स का इंटरफेरेंस देखा गया।

इस बीच मिस्टर Money in the Bank डेमियन प्रीस्ट ने कई बार फिन बैलर को अपना ब्रीफकेस देकर उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन प्रीस्ट को ब्रीफकेस के साथ देख बैलर का गुस्सा बढ़ गया था। अंत में रॉलिंस ने इसी ब्रीफकेस के ऊपर बैलर को स्टॉम्प लगाने के बाद जीत हासिल की। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस धमाकेदार मैच को फैंस ने ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

WWE SummerSlam में हुए Seth Rollins vs Finn Balor वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं:

"सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का मैच धमाकेदार रहा, लेकिन मुझे फिन के लिए बुरा लग रहा है।"

"सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर हमारी भावनाओं के साथ खेल रहा था।"

"वो करीबी किकआउट्स मेरे दिल की धड़कन बढ़ा रहे थे। सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर मैच को देख मैं अपनी सीट से खड़ा हो गया था। ये मेरे लिए फाइट ऑफ द नाईट रहा। सैथ एक बेहतरीन चैंपियन हैं।"

"सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर शायद मैच ऑफ द नाईट रहा, उन करीबी किकआउट्स ने इसे 5 स्टार मैच बनाया। डेमियन प्रीस्ट ने बैलर की मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन रॉलिंस ने इसी का फायदा उठाकर चैंपियनशिप रिटेन की।"

"फिन बैलर की जीत होनी चाहिए थी। मुझे सैथ रॉलिंस पसंद हैं, लेकिन ये शायद बैलर के जीतने का मोमेंट था। मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन बैलर को अब शायद कभी टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिलेगा।"

"सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का WWE SummerSlam में मैच क्लासिक रहा। इसी तरह के मैच स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की पहचान हैं।"

"सैथ रॉलिंस और फिन बैलर जानते हैं कि अच्छा मैच कैसे लड़ा जाता है। ये अच्छा मुकाबला रहा।"

"ये WWE द्वारा लिया गया अच्छा फैसला नहीं था।"

"सैथ रॉलिंस ने चौंकाने वाले अंदाज में चैंपियनशिप रिटेन की। ये मैच धमाकेदार रहा और दोनों रेसलर्स ने क्लासिक परफॉर्मेंस दिया।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications