WWE SummerSlam 2023 का मैचकार्ड: Roman Reigns, Brock Lesnar समेत कौन से स्टार्स होंगे एक्शन में?

WWE
WWE SummerSlam 2023 में धमाल मचना एकदम तय

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (WWE SummerSlam 2023), जोकि 5 अगस्त (भारत में 6 अगस्त) को लाइव आने वाला है। साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए कंपनी ने अभी तक जबरदस्त बुकिंग की है ओर कई शानदार मैचों को इस शो के लिए बुक भी किया है।

आपको बता दें कि WWE ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा तीन बड़े नॉन-टाइटल्स मैचों और एक बैटल रॉयल को भी कंपनी द्वारा SummerSlam 2023 के लिए बुक किया जा चुका है।

रोमन रेंस के सामने उनके ही भाई जे उसो की चुनौती होने वाली है, दोनों स्टार्स के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है, जिसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। रेंस ने जे उसो को सिंगल्स मैच में Clash of Champions 2020 और Hell in a Cell 2020 में शिकस्त दी हुई है। ट्राइबल चीफ की कोशिश हैट्रिक पूरी करने पर होगी। साथ ही सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर और कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी भी समर की सबसे बड़ी पार्टी में खत्म होने की संभावना है।

रोंडा राउज़ी को हाल ही में अपनी दोस्त शेना बैज़लर से धोखा मिला था और अब वो SummerSlam में पूर्व चैंपियन से बदला लेना चाहेंगीं। इसके अलावा ओस्का को अपनी चैंपियनशिप को दो सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करना है। उनके लिए यह चैलेंज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है और निश्चित ही ओस्का के ऊपर टाइटल हारने का खतरा रहेगा।

गुंथर को स्कॉटिश वॉरियर की चुनौती मिली है और WWE SummerSlam में वो मैकइंटायर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। साथ ही यू-ट्यूब स्टार लोगन पॉल भी एक्शन में दिखाई देंगे और उनका सामना रिकोशे के खिलाफ होना है। इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

WWE SummerSlam 2023 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया गया है?

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs जे उसो - अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच

2- सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs फिन बैलर - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

3- गुंथर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर - आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

4- ओस्का (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर vs शार्लेट फ्लेयर - विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच

5- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स

6- रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर

7- लोगन पॉल vs रिकोशे

8- SummerSlam Battle Royal - शेमस, एलए नाइट, शिंस्के नाकामुरा, टॉमैसो चैम्पा, ओटिस और चैड गेबल ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।

अभी तक जिन मैचों का ऐलान किया है इसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ओस्का, ब्रॉक लैसनर, गुंथर, रोंडा राउज़ी, लोगन पॉल, फिन बैलर, जे उसो, शार्लेट फ्लेयर, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, शेना बैज़लर, कोडी रोड्स, बियांका ब्लेयर, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, चैड गेबल, ओटिस, टॉमैसो चैम्पा, एलए नाइट जैसे बड़े सुपरस्टार्स SummerSlam 2023 का हिस्सा होने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now