WWE SummerSlam 2024 फाइनल मैच कार्ड: 7 मुकाबले, 14 सुपरस्टार्स, किसकी होगी जीत और किसका टूटेगा सपना?

WWE
WWE SummerSlam 2024 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

SummerSlam Final Match Card: WWE SummerSlam के लिए बिल्ड अप समाप्त हो गया है और सभी को साल के दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार है। क्लीवलैंड में होने वाले समरस्लैम (SummerSlam 2024) में एक से बढ़कर एक मैच होने वाले हैं और कई बड़े सुपस्टार्स एक्शन में दिखाई देंगे।

समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए 7 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया। टैग टीम टाइटल को छोड़कर मेन रोस्टर की हर एक चैंपियनशिप इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड होने वाली है। इसके साथ ही एक नॉन-टाइटल मैच का ऐलान भी किया गया है, जिसमें सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर जैसे कट्टर दुश्मन आमने सामने होने वाले हैं। इस मैच को जबरदस्त बनाने के लिए सैथ रॉलिंस को स्पेशल गेस्ट रेफरी भी बना दिया गया है।

चैंपियनशिप की बात की जाए, तो कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल, डेमियन प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल, लिव मॉर्गन विमेंस वर्ल्ड टाइटल, बेली विमेंस टाइटल, सैमी ज़ेन आईसी टाइटल और लोगन पॉल यूएस टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।

एक तरफ जहां इन चैंपियंस की कोशिश अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने की होगी। दूसरी तरफ गुंथर, सोलो सिकोआ और एलए नाइट के पास इतिहास रचते हुए अपना सपना पूरा करने का मौका है। रिप्ली को मॉर्गन से पुराना बदला लेना है, तो जैक्स का प्रयास कई सालों बाद कंपनी में पहला टाइटल जीतने का होगा।

WWE SummerSlam 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:

-) डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

-) सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर (आईसी चैंपियनशिप मैच)

-) लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

-) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी)

-) बेली vs नाया जैक्स (विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-) लोगन पॉल vs एलए नाइट (यूएस चैंपियनशिप मैच)

-) कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच)

SummerSlam 2024 में कौन-कौन है जीतने का सबसे प्रबल दावेदार?

फैंस सभी मैचों को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और वो जानना चाहते हैं कि आखिर SummerSlam में किस सुपरस्टार की जीत हो सकती है और किनका सपना चकनाचूर हो सकता है। मौजूदा बुकिंग, मोमेंटम और ग्राफ की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कोडी रोड्स गुंथर, नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन ब्रेकर और एलए नाइट अपने-अपने मैचों को जीत सकते हैं। निश्चित तौर पर एक नहीं बल्कि दो से तीन नए चैंपियंस मिलने की पूरी संभावना है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications