Why Solo Sikoa vs Cody Rhodes WWE SummerSlam 2024 main event: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच के साथ कई स्टोरी जुड़ी हुई हैं, तो ऐसे में यह संभव है कि यह मेन इवेंट में हो सकता है।
इन दोनों ने बेहद कम समय में इस स्टोरी को शानदार बना दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके आधार पर WWE SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच मेन इवेंट का हिस्सा होना चाहिए।
#3 WWE में कोडी रोड्स के टाइटल को बड़ा, माना जाता है
WWE में दो बड़े टाइटल हैं, जिनमें Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप तो वहीं SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। रोमन रेंस के जबरदस्त अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के बाद इस टाइटल की वैल्यू वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से ज्यादा हो गई है।
इसकी वजह से कोडी के टाइटल को बड़ा माना जाता है। इसलिए अगर SummerSlam 2024 में इस टाइटल के लिए मैच हो रहा है, तो उसको मेन इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। गुंथर और डेमियन प्रीस्ट वाला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बढ़िया होगा, लेकिन कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल तो मेन इवेंट में ही हो सकता है।
#2 WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ को SummerSlam 2024 में अपना पहला सिंगल्स मेन इवेंट मैच मिल सकता है
रोमन रेंस WrestleMania XL में हार के बाद जब से रिंग से दूर हुए हैं, तबसे ही सोलो सिकोआ को उनके ग्रुप द ब्लडलाइन का एक बड़ा खिलाड़ी दिखाया गया है। वह खुद को अब ट्राइबल चीफ कहते हैं और अब ग्रुप में अपने पसंद के रेसलर्स के साथ काम करते हैं।
अब जब खुद को ट्राइबल चीफ मानने वाले सोलो अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए एक मैच SummerSlam 2024 में लड़ने वाले हैं, तो यह सही समय है, जब उन्हें पहला सिंगल्स मेन इवेंट मैच मिले। SummerSlam को WWE के चार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से माना जाता है तो यह उन्हें बड़ी स्पॉटलाइट देगा।
#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस शायद SummerSlam 2024 में अपनी वापसी कर सकते हैं
रोमन रेंस की संभावित वापसी एक बड़ा कारण है, जिसके चलते सोलो सिकोआ और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच में होने वाला मुकाबला मेन इवेंट में होना चाहिए। ऐसे कयास हैं कि रोमन रेंस SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकते हैं।
फैंस को लगता है कि रोमन रेंस इस मैच के दौरान या उसके बाद नए ब्लडलाइन लीडर का आमना-सामना कर सकते हैं। WWE यह चाहेगी कि रोमन रेंस की वापसी इस इवेंट के बाद भी फैंस के बीच बातचीत का कारण रहे और इस एक बड़ी वजह से भी कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मेन इवेंट में हो सकता है।