WWE Summerslam: 3 मैच जिनके रिजल्ट्स ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया 

WWE Hall of Famer और पूर्व चैंपियन द अंडरटेकर
WWE Hall of Famer और पूर्व चैंपियन द अंडरटेकर

SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam) प्रीमियम लाइव इवेंट का इतिहास 3 दशकों से भी पुराना रहा है और आज इसे साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक माना जाता है। द अंडरटेकर (The Undertaker) से लेकर ब्रेट हार्ट (Bret Hart) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज रेसलर्स कई यादगार मैच लड़कर SummerSlam के शोज को यादगार बनाते आए हैं।

इसी इवेंट में कई आइकॉनिक मैच लड़े गए जो फैंस को आने वाले कई दशकों तक याद रहेंगे। लेकिन इस बीच ऐसे भी मुकाबले समरस्लैम में हुए हैं जिनके परिणाम ने फैंस को काफी निराश कर दिया था।

डेनियल ब्रायन vs जॉन सीना- WWE SummerSlam 2013

साल 2013 में डेनियल ब्रायन की येस मूवमेंट चरम पर थी। SummerSlam 2013 के बिल्ड-अप में टीम हैल नो (केन और ब्रायन) को अलग कर दिया गया और यहीं से डेनियल के सिंगल्स पुश की शुरुआत हुई। इस दौरान ब्रायन द अथॉरिटी के खिलाफ खड़े हो चुके थे।

SummerSlam में उनका सामना जॉन सीना से हुआ और एक धमाकेदार मैच लड़ा गया, जिसमें ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। जैसे ही कड़े संघर्ष के बाद डेनियल WWE चैंपियन बने तो क्राउड का रिस्पांस एक देखने योग्य लम्हा रहा। लेकिन इसके कुछ ही सेकेंड बाद ट्रिपल एच ने ब्रायन पर पेडिग्री लगा दिया।

फिर Money in the Bank विनर रैंडी ऑर्टन ने ब्रीफकेस कैश किया और नए चैंपियन बने। डेनियल एक शानदार मैच लड़ते हुए खुद को विंस के सामने एक बेहतर रेसलर साबित कर चुके थे और जिस तरह का रिस्पांस उन्हें मिल रहा था, उसे देखते हुए WWE को ऑर्टन द्वारा कैश-इन नहीं करवाना चाहिए था।

टीम नेक्सस vs टीम WWE- SummerSlam 2010

जून 2020 में द नेक्सस के मेन रोस्टर डेब्यू को आज भी पिछले एक दशक में WWE के सबसे यादगार लम्हों में से एक माना जाता है। डेब्यू के करीब 2 महीने बाद SummerSlam 2010 में द नेक्सस और टीम WWE के बीच 7-ऑन-7 एलिमिनेशन टैग टीम मैच लड़ा गया। ये बात किसी से छुपी नहीं थी कि उस समय नेक्सस ने एक अलग ही लय प्राप्त की हुई थी।

मैच का हिस्सा रहे ऐज और क्रिस जैरिको खुद कह चुके हैं कि पहले नेक्सस को जिताने का प्लान बनाया गया था। लेकिन जॉन सीना को डर था कि इस हार से WWE में उनका महत्व कम हो जाएगा। इसलिए आखिरी मोमेंट पर मैच के परिणाम में बदलाव किया गया था। इस हार के साथ नेक्सस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ और फैंस को यह रिजल्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

#) अंडरटेकर vs ब्रॉक लैसनर- WWE SummerSlam 2015

WWE WrestleMania 31 की हार के बाद Battleground पीपीवी में लैसनर को रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच मिला। द बीस्ट मैच को जीतने के बेहद करीब आ पहुंचे थे तभी अंडरटेकर ने वापसी कर सभी को चौंका दिया।

SummerSlam में दोनों के बीच शानदार मैच लड़ा गया लेकिन एक चीज जो शायद फैंस को आज भी खटकती होगी। वो ये रही कि द डेड मैन ने इस मैच में लो-ब्लो लगाया था। इसी मैच के दौरान लैसनर के किमूरा लॉक पर अंडरटेकर ने टैप आउट भी कर दिया था लेकिन रेफरी उसे नहीं देख पाए क्योंकि रेफरी की अनुमति के बिना ही मैच को समाप्त कर दिया गया था।

लैसनर अपनी जीत को सेलिब्रेट करने लगे थे लेकिन रेफरी ने मैच को दोबारा शुरू कराया और अंडरटेकर ने पीछे से द बीस्ट को लो-ब्लो लगाया और बाद में हैल गेट सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की। अंडरटेकर एक महान रेसलर रहे हैं और उन्हें लो-ब्लो जैसे बेईमानी वाले मूव का प्रयोग करना शोभा नहीं देता और साथ ही इससे उनकी महानता पर भी एक दाग लग गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications