WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रिटर्न देखने को मिला। WWE ने मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच एक सिंगल्स मैच तय किया था। इस मैच में रोमन ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी की। उन्होंने आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया लेकिन चैंपियन वहां से चले गए।
ब्रॉक लैसनर काफी समय बाद WWE में दिखाई दिए। वो अंतिम बार WrestleMania 36 में दिखाई दिए थे और वहां उन्हें WWE टाइटल मैच में ड्रू मैकइंटायर द्वारा हार मिली थी। महीनों बाद लैसनर ने वापसी की है और उनके लुक में साफ तौर पर बदलाव देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो वो पहले से भी खतरनाक दिख रहे हैं।
ब्रॉक की वापसी से हर कोई खुश दिखाई दे रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि लैसनर का वापसी करते हुए रेंस को कंफ्रंट करना सही विकल्प था वहीं कुछ कारणों से पता चलता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर का वापसी करते हुए रोमन रेंस को कंफ्रंट करना सही निर्णय रहा और 2 कारण क्यों उनका निर्णय गलत रहा।
3- WWE का निर्णय सही था: Crown Jewel के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर बुक करना फायदेमंद रहेगा
SummerSlam पीपीवी के दौरान WWE ने ऐलान करते हुए बताया था कि अक्टूबर के महीने में Crown Jewel का आयोजन किया जाने वाला है। यह इवेंट सऊदी अरब में होता है और WWE यहां हर बार बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करता है। इसी वजह से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने आए।
दोनों के बीच WWE इस इवेंट में मैच बुक कर सकता है। इसी वजह से WWE ने SummerSlam में ब्रॉक की वापसी कराई, ताकि उनके बीच Crown Jewel में मैच बुक किया जा सके। Crown Jewel से WWE को पैसों के मामले में जबरदस्त फायदा होता है। इसी वजह से उन्होंने ब्रॉक की वापसी कराने और रोमन के साथ उनका स्टेयरडाउन बुक करने का निर्णय लिया।
2- गलत निर्णय था: बॉबी लैश्ले बेहतर विकल्प रहते
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच हर एक फैन मैच देखना चाहता है। दोनों का साइज एक जैसा है और वो MMA में काम कर चुके हैं। इसी वजह से दोनों के बीच मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित है। बॉबी लैश्ले इस समय WWE चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में लैसनर के साथ उनका मैच संभव था।
SummerSlam में अगर बॉबी लैश्ले के मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी होती तो प्रशंसक ज्यादा खुश होते। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच पहले भी कई मैच हो चुके हैं। इस वजह से WWE को लैसनर के लिए एक फ्रेश मैच बुक करने का निर्णय लेना चाहिए था। द बीस्ट बनाम ऑल माइटी अच्छा विकल्प रहता।
2- सही निर्णय था: पॉल हेमन पर सभी की निगाहें होगी
पॉल हेमन ने सालों तक ब्रॉक लैसनर को मैनेज किया है। हालांकि, जब लैसनर WWE में नजर नहीं आ रहे थे तो उन्होंने रेंस का साथ देने का निर्णय लिया। रोमन रेंस को पॉल हेमन के साथ रहने से काफी मदद मिली है। उनकी वजह से रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स बनने में सफल रहे।
पॉल हेमन ने पहले भी ब्रॉक लैसनर के लिए अपने क्लाइंट को धोखा दिया है। सालों पहले सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में पॉल हेमन का अहम किरदार था। अब वो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में अहम किरदार निभाएंगे। पॉल हेमन की हर चाल पर फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। इस कारण उनके बीच मैच बुक करना अच्छा निर्णय था।
1- गलत निर्णय था: Raw को ब्रॉक लैसनर की ज्यादा जरूरत थी
रोमन रेंस इस समय SmackDown में काम कर रहे हैं और बतौर चैंपियन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। SmackDown ब्रांड की रेटिंग्स में गिरावट जरूर आई है लेकिन वो अभी उतना संघर्ष नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर Raw की व्यूअरशिप काफी कम रहती है और किसी भी सुपरस्टार द्वारा रेड ब्रांड को फायदा नहीं हो रहा है।
इसी वजह से ब्रॉक लैसनर को Raw ब्रांड की किसी स्टोरीलाइन में लाया जाना चाहिए था। अब तक किसी भी तरह से Raw को व्यूअरशिप के मामले में फायदा नहीं हुआ है। हालांकि, लैसनर की वजह से उन्हें फायदा मिल सकता है। WWE ने SummerSlam में द बीस्ट को रोमन रेंस के सामने लाकर गलती कर दी।
1- सही निर्णय था: रोमन रेंस-ब्रॉक लैसनर की अधूरी स्टोरीलाइन
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टोरीलाइन हर किसी को याद होगी। SummerSlam 2018 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस मैच में रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंटरफेरेंस से जीत मिली थी। ब्रॉक लैसनर की क्लीन हार नहीं हुई थी और उन्हें रेंस से बदला लेने का मौका भी नहीं मिला था।
उनके बीच बाद में मैच होने की उम्मीद थी लेकिन फिर रेंस बीमारी के कारण बाहर हो गए। इसी वजह से लैसनर को कभी रेंस के खिलाफ रीमैच नहीं मिला। दोनों दिग्गजों की स्टोरीलाइन अधूरी रह गई थी। WWE अब उनके बीच अंतिम बार मैच बुक करके दुश्मनी का सही तरह से अंत कर सकता है।