WWE: WWE SummerSlam का इतिहास साढ़े 3 दशकों पुराना रहा है और साल 1988 से लगातार हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker) से लेकर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे दिग्गज इस इवेंट के यादगार लम्हों का हिस्सा रहे हैं।
कई सुपरस्टार्स ने लंबे समय तक इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनकर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स का खूब मनोरंजन किया। किसी को ज्यादा मौकों पर जीत मिली तो किसी को कई बार हार का भी सामना करना पड़ा। खैर इस आर्टिकल में हम SummerSlam से जुड़े उन 3 तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुनकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे।
#)WWE SummerSlam में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड John Cena के नाम है
जॉन सीना ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने SummerSlam रिंग में पहली बार कदम 2004 में रखा, जहां वो बुकर टी को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। वो अगले कुछ सालों में कंपनी के फेस सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए।
वो SummerSlam में एजे स्टाइल्स और बतिस्ता जैसे दिग्गजों के साथ कई यादगार मैच लड़ चुके हैं। वो अब तक कुल 15 बार इस इवेंट में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। उन्हें 15 मुकाबलों में से केवल 5 बार जीत और 10 बार हार नसीब हुई है। ये बात आपको चौंका सकती है कि जॉन, SummerSlam इतिहास में 10 या उससे ज्यादा हार झेलने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं।
#) WWE SummerSlam में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऐज के नाम है
ऐज, SummerSlam के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने अधिकांश मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने 1998 में इस इवेंट में पहला मैच लड़ा, जहां उन्होंने सेबल के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में जैकलीन और मार्क मेरो को मात दी थी।
रेटेड-आर सुपरस्टार ने WWE SummerSlam में आज तक कुल 14 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 12 बार जीत मिली है, जो इस इवेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। उन्हें केवल 2 मौकों पर हार मिली है। उन्होंने SummerSlam में आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जहां उन्होंने धमाकेदार मुकाबले में सैथ रॉलिंस पर जीत दर्ज की थी।
#)सबसे ज्यादा बार WWE SummerSlam को मेन इवेंट करने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम है
SummerSlam की गिनती WWE के साल में होने वाले 4 सबसे बड़े इवेंट्स में की जाती है। इसलिए इन्हें मेन इवेंट करना भी बहुत बड़ी उपलब्धि के समान होता है। वहीं ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने कई बार इस आइकॉनिक इवेंट को हेडलाइन किया है और यादगार जीत दर्ज की हैं।
रैंडी ऑर्टन और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर्स 5 या उससे ज्यादा बार SummerSlam को हेडलाइन कर चुके हैं, लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर ब्रॉक लैसनर का नाम है। उन्होंने आज तक WWE SummerSlam में 11 मैच लड़े हैं और ये बेहद चौंकाने वाला विषय है कि 11 में से 9 मौकों पर उन्होंने इवेंट को हेडलाइन किया है। उन्होंने आखिरी बार 2022 में इस शो को मेन इवेंट किया था, जहां उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी थी।